Uncategorized
IAS Mohammad Suleman VRS: वरिष्ठ IAS अफसर मोहम्मद सुलेमान ने लिया VRS.. सरकार ने स्वीकारा, 13 मार्च को औपचारिक रिटायरमेंट

IAS Mohammad Suleman VRS : भोपाल: 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) का निर्णय लिया है, जिससे वे राज्य के तीसरे आईएएस अधिकारी बन गए हैं जिन्होंने वीआरएस लिया है। इससे पहले गौरी सिंह और वरदमूर्ति मिश्रा ने भी वीआरएस लिया था।
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त
IAS Mohammad Suleman VRS : मोहम्मद सुलेमान के वीआरएस आवेदन को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इस स्वीकृति के अनुसार, सुलेमान को 13 मार्च से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान की जाएगी। अब मध्य प्रदेश सरकार केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के पत्र का इंतजार कर रही है।