Employees Latest News: पहले बताएं स्ट्रेस का कारण.. अधिकारी निकालेंगे समस्या का समाधान, अब नए वर्क कल्चर से तहत कर्मचारी करेंगे काम

जबलपुर। Railway Employees Latest News: जबलपुर रेल मंडल ने अपने कर्मचारियों का स्ट्रेस दूर करने के लिए एक नई कवायद कर रहा है। जबलपुर रेल मंडल की इस कवायद का मकसद है कि कर्मचारी जितना टेंशन फ्री होगा। उसकी वर्किंग उतनी ही बेहतर होगी। इस नए वर्क कल्चर को लेकर जबलपुर रेल मंडल ने अपने सभी विभागो के मुखिया को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जिसके तहत अब कर्मचारियों को ऑफिस में काम से पहले अपनी समस्या बताना होगा और संबंधित अधिकारी उन समस्याओं का समाधान निकालेंगे।
जबलपुर मंडल के सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा के मुताबिक डीआरएम कमल कुमार तलरेजा का कहना है कि सभी विभागों और कर्मचारियों के मुद्दे रोजाना सामने आएं, ताकि उनका समाधान जल्द किया जा सके,वहीं नो टेंशन जोन शुरू होने के बाद रेलवे के विभागो के मुखिया का काम जरूर बढ़ गया है, क्योंकि अभी तक ऑफिस आने के बाद रेलवे के इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रिक,परिचालन से लेकर मेंटेनेंस विभाग जैसे सभी विभागों के मुखिया अपने काम में व्यस्त हो जाते थे। जिसके चलते अधीनस्थ अन्य कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं होता था और छोटी से छोटी समस्याओं का निराकरण न होने के कारण कर्मचारी तनाव रहते थे, इन्ही बातों को देखते हुए कर्मचारियों को तनाव मुक्त रखने कदम उठाया गया है।
अब उम्मीद लगाई जा रही है कि विभाग और कर्मचारियों से संबंधित जितने भी मामले पेंडिंग है उनका निराकरण निश्चित ही होगा, हालांकि इसके साथ ही विभागों का मूल्यांकन भी किया जाएगा, जिससे रिव्यू हो सके ।इससे यह पता लगा पाना आसान होगा, कौन सा विभाग अपने कर्मचारियों के लिए कितना सजग है। लिहाजा अब देखना होगा रेलवे का यह नो टेंशन जॉन कॉन्सेप्ट कर्मचारियों को तनाव मुक्त रखने में कितना कारगर साबित होता है।