Subhadra Yojana 2025: महिलाओं को होली का तोहफा! 6 मार्च को राज्य सरकार करेगी किस्त जारी, खाते में आएंगे 5 हजार रुपए

भुवनेश्वर। Subhadra Yojana 2025: ओडिशा की महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। होली के पहले सरकार खास तोहफा दे रही है। ओडिशा सरकार छह मार्च को सुभद्रा योजना के तहत 1.7 लाख महिला लाभार्थियों को 5,000 रुपये जारी करेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह योजना की पहली किस्त के वितरण का पांचवां चरण होगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ओडिशा की महत्वपूर्ण योजना सुभद्रा ने एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। छह मार्च, 2025 को पांचवें चरण में 1.7 लाख से अधिक महिलाओं को 5,000 रुपये की पहली किस्त मिलेगी। पोस्ट में कहा गया, वादा निभाते हुए, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) को लगभग एक करोड़ महिलाओं को 5,000 रुपये की दूसरी किस्त वितरित की जाएगी; अपनी महिलाओं के साथ ओडिशा आगे बढ़ रहा है। उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने कहा कि चार चरणों में 98 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को 5,000 रुपये की पहली किस्त पहले ही प्रदान की जा चुकी है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की भी प्रभारी परिदा ने संवाददाताओं से कहा, ओडिशा के इतिहास में पहली बार एक करोड़ लोगों को एक योजना के तहत शामिल किया गया है और वह भी आठ महीने की छोटी सी अवधि में। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च होगी। सुभद्रा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल अपने जन्मदिन 17 सितंबर को की थी। इस योजना का उद्देश्य 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिलाओं को 2024-25 से 2028-29 तक पांच वर्षों में 50,000 रुपये प्रदान करना है।