CG News: बारात के स्वागत के वक्त बज रहा था धुमाल, तभी हो गया ये बड़ा हादसा, देखते ही देखते मातम में बदल गई शादी की खुशियां

जांजगीर-चांपाः Janjgir Champa News छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। यहां धुमाल गाड़ी 11 केवी विद्युत तार की चपेट में गई। इस हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं धुमाल के संचालक के साथ-साथ कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। धुमाल के संचालक की स्थिति गंभीर होने की वजह से बिलासपुर रेफर किया गया है।
Janjgir Champa News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जर्वे गांव का है। यहां कनई गांव से बारात थी। वहीं चांपा से धुमाल पार्टी आई थी। जर्वे के पंचायत भवन के पास धुमाल बज रहा था। इस दौरान धुमाल के ऊपर लाइट नहीं जल रही थी और उसे ठीक करने कर्मचारी राजू साहू ऊपर चढ़ा, फिर वह कम ऊंचाई से गुजरे 11केवी तार की चपेट में आ गया। वहीं धुमाल संचालक अमर बघेल के साथ ही नीचे खड़े ग्रामीण राजू साहू भी करंट की चपेट में आ गया और ग्रामीण राजू साहू की मौत हो गई, वहीं धुमाल संचालक और कर्मचारी झुलस गए। धुमाल के संचालक अमर बघेल को गम्भीर स्थिति होने पर बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं झुलसे कर्मचारी गजेंद्र गुजरतिया का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, वहीं जर्वे गांव में खुशी, मातम में बदल गई।
Read More : CG Heat Wave Alert : सावधान! इस बार टूट सकता है गर्मी का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने दी चेतावनी