छत्तीसगढ़

अग्रवाल और वाधवानी ने 100 करोड़ की अघोषित आय कबूली, आईटी की जांच पूरी

रायपुर सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ – राजधानी के कारोबारी मनोज अग्रवाल और महेश वाधवानी ग्रुप्स के सभी 56 ठिकानों पर आयकर की टीमों ने जांच समेट ली है। 5 दिनों तक चली पड़ताल के बाद दोनों कारोबारियों ने 100 करोड़ की अघोषित आय स्वीकार कर ली है। अभी छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में मिले आठ लॉकर अगले हफ्ते खोले जाएंगे।

आईटी की टीमों ने सोमवार शाम को इन दोनों समूहों के ठिकानों को अपनी जांच के घेरे में लिया था। ये दोनों कारोबारी एक किसी प्लांट की खरीदी -बिक्री की थी। उसी लिंकेज के चलते आईटी ने दोनों समूहों में दबिश दी। इनके मुख्य रूप से स्टील और पाॅवर के काम हैं।

इनसे संबंधित जांच के दौरान ही 70,20 और 10 करोड़ की अघोषित आय के पुख्ता सबूत मिले हैं। स्टॉक और दस्तावेजों के सत्यापन से जुड़ी जांच और कार्रवाई अगले दो हफ्ते तक जारी रह सकती है। कारोबारियों की दो बड़ी फैक्ट्रियों में स्टॉक बुक में बड़े अंतर मिले हैं, जिनका आंकलन अगले हफ्ते होगा। कैश के रूप में सवा दो करोड़ और पौने चार करोड़ के गहनों की जब्ती बनाई गई है। शनिवार को रात करीब 8 बजे तक चली कार्रवाई में कोई इजाफा नहीं हुआ है। अचल संपत्तियों से अघोषित कमाई का आंकलन अभी शेष है।

पूछताछ की जा सकती है :सूत्रों के मुताबिक अगले दो हफ्तों तक बयान की प्रक्रिया भी चलती रहेगी। इसमें लॉकर अचल संपत्तियों के अलावा स्टॉक वगैरह के बारे में पूछताछ की जा सकती है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button