Chandra Shekhar Azad Ravan: नगीना सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर पथराव.. पुलिकर्मी समेत आधे दर्जन घायल, समर्थकों के साथ बैठे धरने पर

Stone pelting on Chandra Shekhar Azad Ravan’s convoy: मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर पथराव की घटना सामने आई है। इस हमले में पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हुए हैं। घटना थाना सुरीर क्षेत्र के भगत नगरिया गांव में उस समय हुई, जब चंद्रशेखर आजाद थाना रिफाइनरी क्षेत्र के करनावल गांव की ओर जा रहे थे। अचानक हुए इस पथराव से अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर की गाड़ी को घेरकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की। हमलावर घटना के 10 मिनट के भीतर ही मौके से फरार हो गए।
Stone pelting on Chandra Shekhar Azad Ravan’s convoy: पुलिस ने पथराव में शामिल कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद, सांसद चंद्रशेखर पास के आंबेडकर पार्क में धरने पर बैठ गए और पीड़ित महिलाओं को भी वहां बुलाया। उन्होंने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। पथराव की सूचना मिलते ही जिले के विभिन्न थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। इस घटना से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।