छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में सभी को मालूम हो

कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने की शासन के

महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की समीक्षा

कलेक्टर ने भिलाई निगम में ली बैठकर अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक

निगम के सभी महत्वपूर्ण प्रोजेक्टो का किये समीक्षा

भिलार्ई। नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय के सभागार में कलेक्टर अंकित आनंद ने शासन के महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी सहित विभाग प्रमुख मौजूद रहे। श्री आनंद ने सर्वप्रथम स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 पर निगम के कार्यों को लेकर चर्चा की जिसमें उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के बारे में सभी को जानकारी होना चाहिए। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की दैनिक जानकारी सभी जोन क्षेत्रों से प्राप्त कर संकलित करें। उन्होंने प्रमुख सड़क, गली मोहल्ले की सफाई के बारे में जानकारी ली वार्डवार कितने सफाई कर्मचारी किस-किस स्थलों पर सफाई करते हैं। इसकी जानकारी प्राप्त कर बीट के हिसाब से सफाई करने के निर्देश दिए। भैंस खटाल संचालकों से चर्चा कर गोबर के उचित निपटान की व्यवस्था बनाने कहा गया। मार्केट क्षेत्रों की रात्रि कालीन सफाई, बिखरे हुए प्लास्टिक को हटाने का कार्य, सी एण्ड डी वेस्ट का उठाव, होम कंपोस्टिंग, नालियों में जाली लगाने का कार्य की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अप्रारंभ, निर्माणाधीन एवं निर्मित आवासों की जानकारी लेते हुए मोर जमीन मोर मकान घटक अंतर्गत शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य की प्राप्ति होने पर कार्य की सराहना की तथा कैनाल रोड प्रभावितों को शीघ्र एएचपी घटक अंतर्गत निर्मित आवासों में शिफ्ट करने कहा। मिशन अमृत अंतर्गत उच्चस्तरीय जलागार के निर्माण एवं पाइपलाइन कनेक्शन के विषय में जानकारी प्राप्त कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता श्री आरके साहू, उपायुक्त श्री अशोक द्विवेदी एवं श्री टीपी लहरें, समस्त जोन आयुक्त, विभाग प्रमुख एवं संबंधित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button