Job 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए निकली नौकरी, यहां 2691 पदों पर निकली है भर्ती, इस उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली: Union Bank of India Recruitment 2025 देश में लाखों युवा आज भी नौकरी की तलाश में हैं और हर वर्ग के लोग अपने-अपने क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं, और इसके समाधान के लिए वे सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों में अवसरों का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सोच रहे हैं तो खबर आपके लिए है। दरअसल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2600 से अधिक अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। इस पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते है।
इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
Union Bank of India Recruitment 2025 आपको बता दें कि यूनियन बैंक की यह भर्ती यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में भी निकली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाकर 5 मार्च तक आवेदन कर सकते है।
पदों का विवरण
आंध्र प्रदेश में 549, अरुणाचल प्रदेश में 1, असम में 12, बिहार में 20, चंडीगढ़ में 11, छत्तीसगढ़ में 13, गोवा में 19, गुजरात में 125, हरियाणा में 33।
हिमाचल प्रदेश में 2, जम्मू कश्मीर में 4 पद, झारखंड में 17, कर्नाटक में 82, केरल में 118, मध्य प्रदेश में 81, महाराष्ट्र में 296, दिल्ली में 69, ओडिशा में 53 पद।
पंजाब में 48, राजस्थान में 41, तमिलनाडु में 122, तेलंगाना में 304 पद, उत्तराखंड में 9, उत्तर प्रदेश में 361, और पश्चिम बंगाल में 78 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आयु सीमा: यूनियन बैंक में इस पदों पर भर्ती के लिए उम्र की सीमा भी निर्धारित कई गई है। आवेदकों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होना अनिवार्य है। उससे ज्यादा उम्र के लोग इस आवेदन के पात्र नहीं होंगे। वहीं ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।
योग्यता : उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज या संस्थान से 1 अप्रैल 2021 तक या इसके बाद ग्रेजुएट होना चाहिए।
आवेदन शुल्क: जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 800 रुपए, एससी, एसटी, महिला : 600 रुपए, पीडब्ल्यूबीडी : 400 रुपए और एप्लिकेशन फीस जमा करने के साथ GST शुल्क अलग से जमा करना होगा।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, लोकल लैंग्वेज नॉलेज टेस्ट, वेट लिस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन आदि चरणों के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
स्टाइपेंड : 15 हजार रुपए प्रतिमाह
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन / डिग्री / डिप्लोमा
- उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर
- जाति प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- आधार कार्ड