Weather Update Today: फिर बदला मौसम का मिजाज, राजधानी समेत इन हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली: Weather Update Today देशभर में ठंड की विदाई होने के बाद अब फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई राज्यों में गर्मी की दस्तक के बाद तापमान इस कदर बढ़ गया है कि लोग परेशान हो गए हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।
Weather Update Today दरअसल, एक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ईरान-इराक में बना ये विक्षोभ धीरे-धीरे भारत-पाकिस्तान की बॉर्डर तक अपना असर दिखाने लगा है। जिससे कई हिस्सों के मौसम में बदलाव आ गई है। देश के कई महत्वपूर्ण टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जमकर बारिश और स्नोफॉल हो रहा है। तो वहीं, उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों के मैदानी हिस्सों में भी बारिश हो रही है।
Read More: न्याय के देवता शनि देव अगले महीने मीन राशि में करेंगे गोचर, बदलेगी इन राशियों की किस्मत
मौसम विभाग ने पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब हरियाणा में जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, बिहार और उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना है। साथ इन राज्यों में तापमान में भी भारी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है।