CG Vidhan Sabha Budget Session: बजट सत्र का तीसरा दिन.. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा आज, जिला अस्पताल की अव्यवस्था समेत उठेंगे कई मुद्दे

CG Vidhan Sabha Budget Session: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज प्रश्नकाल में PWD, PHE समेत उद्योग विभाग के मुद्दे उठेंगे। ध्यानाकर्षन में लंबित राजस्व मामलों पर चर्चा होगी। साथ ही धमतरी जिला अस्पताल अव्यवस्था पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं आज और कल राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी।
Read More: ‘Chhava’ Film Tax Free in CG: छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई ये बहुचर्चित हिंदी फिल्म, सीएम साय ने किया ऐलान, कहा- इस मूवी से युवाओं से मिलेगी प्रेरणा
21 मार्च तक चलेगा बजट सत्र
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। यह 21 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। राज्यपाल ने अभिभाषण के दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। राज्यपाल ने कहा कि, सरकार कारोबार को बढ़ावा देने के लिए प्रयत्नशील है। इसलिए कानून में बदलाव किया गया है जिसके तहत दुकानें अब 24 घंटे सातों दिन खुली रह सकेंगी। इससे न केवल कारोबार बढ़ेगा, बल्कि रोजगार के नए मौके पैदा होंगे। उपभोक्ताओं को भी सुविधा होगी।
3 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट
बता दें कि, सत्र के दौरान 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। इससे पहले 9 फरवरी 2024 को पहला बजट पेश किया गया था। बजट सत्र में 2 हजार से ज्यादा सवाल लगाए गए है।