पंच को छोड़कर बाकी सभी पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की तर्ज पर ऑनलाइन नामांकन फार्म की सुविधा शुरू की है। लेकिन जिले में इस सुविधा को लेकर जागरुक नहीं किया गया। यहीं कारण हैं कि एक भी आवेदन ऑनलाइन जमा नहीं हुए है।
अब तक सभी पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्य के लिए करीब 300 से अधिक फार्म बेचे जा चुके है। निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार ऑनलाइन आवेदन की सुविधा केवल पंच को छोड़कर बाकी सभी पदों के लिए है। इसके लिए संबंधित प्रत्याशी को ऑनलाइन नामिनेशन के लिए वेबसाइटcgsec.gov.in में जाकर लाल कलर से लिखे ONNO लिंक पर क्लिक करके नाम निर्देशन की प्रक्रिया संपन्न की जा सकती है। नाम निर्देशन की प्रक्रिया पूर्ण कर भरे गए आवेदन का प्रिंट आउट संबंधित आरओ या एआरओ को जमा किया जाना है।
जिला पंचायत सदस्य के लिए अब तक 28 फार्म बिके: ऑनलाइन सुविधा होने के बाद भी संबंधित प्रत्याशी ऑफलाइन फार्म खरीद रहें है। 30 तारीख से भरे जा रहें नामांकन फार्म में तेजी आई है। गुरुवार को पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य के लिए करीब 94 आवेदन खरीदे गए है। जिला पंचायत के लिए गुरुवार को 9 फार्म बेचे गए है। दूसरे दिन तक इनकी संख्या 19 थी, वहीं गुरुवार को 9 लोगों ने फार्म खरीदा है। इसमें क्षेत्र क्रमांक 3 से शकुंतला दास, सुशीला भट्ट, क्षेत्र क्रमांक 4 से रामकुमार भट्ट, झम्मन लाल सोनवानी, क्षेत्र क्रमांक 6 विदेशी राम ध्रुर्वे, क्षेत्र क्रमांक 7 से नितेश अग्रवाल समेत अन्य लोग शामिल हैं। इसी प्रकार जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 10 मरका से भाजयुमो जिला महामंत्री पीयूष ठाकुर ने जनपद सदस्य का नामांकन फार्म जमा किया है।
पीयूष ठाकुर ने जनपद सदस्य का नामांकन फार्म जमा किया।
सरकारी जगहों से हटाए प्रचार सामग्री के आंकड़े
जनपद का नाम वॉल पेंटिंग पोस्टर बैनर होर्डिंग्स
कवर्धा 05 00 01 00
स.लोहारा 03 02 01 01
बोड़ला 08 03 01 01
पंडरिया 04 01 03 00
योग 20 06 06 02
(नोट: आंकड़े एक जनवरी की स्थिति में)
बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार करने पर कार्रवाई
इधर आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन शाखा द्वारा कार्रवाई भी शुरू हो गई है। लेकिन किसी भी प्रत्याशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। केवल प्रचार-प्रसार सामग्री को हटाया जा रहा है। जिला उप निर्वाचन अधिकारी अरुण सोनकर ने बताया कि कलेक्टोरेट में आचार संहिता को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है। जो किसी शिकायत पर कार्रवाई करेंगे। लेकिन अभी तक शिकायत नहीं आई है। फिर भी संज्ञान लेकर सरकारी व निजी जगहों में बिना अनुमति के प्रचार करने पर सामग्री को हटाने की कार्रवाई की हैं। गाइडलाइन को लेकर सख्त रूख है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117