Global Investors Summit 2025: पीएम मोदी ने फिर जीता लोगों का दिल, प्रभावित ना हो बच्चों की परीक्षा इसलिए किया ऐसा काम, उद्योगपतियों से भी मांगी माफी

Global Investors Summit 2025: भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज देश-विदेश के उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित समिट की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी ने की। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 18 से अधिक नई नीतियां भी लॉन्च कीं। कार्यक्रम में प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं पर केंद्रित लघु फिल्म “मध्य प्रदेश-अनंत संभावनाएं” का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में उभरते भारत पर केंद्रित लघु फिल्म “इंडिया ग्रोथ स्टोरी” का भी प्रदर्शन भी किया गया।
समिट को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां आने में विलंब हुआ इसके लिए क्षमा चाहता हूं। बच्चों की असुविधा को देखते हुए मैंने अपना कार्यक्रम बदला। कल जब यहां पहुंचा तो ध्यान में आई की आज 10वीं-12वीं के बच्चों का एग्जाम है। उनका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय एक है। इससे आशंका थी कि सिक्योरिटी के कारण रास्ते बंद हो जाएं तो बच्चों को एग्जाम जाने देने में कठिनाई हो जाए। ये कठिनाई न हो इसके कारण मैंने राजभवन से निकलने में देर की। मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हों चाहे नीतिगत जानकार हों। देश हों या फिर संस्थान हों। सभी को भारत से बहुत उम्मीदें हैं। पिछले कुछ हफ्तों में जो कमेंट आए हैं वो भारत के हर निवेशक का उत्साह बढ़ाने वाले हैं। विश्व बैंक ने कहा है भारत आने वाले सालों में ऐसे ही दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकॉनॉमी बना रहेगा।