छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

BSP में हुई चोरी के 5 आरोपियों को भट्टी थाना पुलिस ने धर दबोचा

भिलाई – सेक्टर 6 स्थित पुलिस कण्ट्रोल रूम में आयोजित पत्रवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) रोहित झा ने जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के ओ.एच.पी. 02 में निर्माणाधीन उप सब स्टेशन में 31 दिसंबर 2019 को हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपी को पकड़ लिया है, इन आरोपियों ने  उप सब स्टेशन के अंदर रखे 7 सी.पी.यू., 5 मॉनिटर, 2 नेटवर्क सर्वर और 2 ए.सी. का सेट व 1 ए.सी. सामान को चोरी कर लिया था, जिसके अंतर्गत भिलाई भटठी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने आज 5 आरोपी कृष्णा , सोनू साहू , राकेश कुमार , श्रवण एवं अपचारी बालक को जोरातराई में धरदबोचा, इनके पास से चोरी किये गए सभी सामान को बरामद कर लिया गया, जिसकी कुल कीमत 6,55000 बताई गई है, भिलाई भटठी थाना पुलिस ने आरोपियों को धारा 457, 380 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,  उपरोक्त कार्यवाही में भिलाई भटठी थाना प्रभारी भूषण एक्का , प्रधान आरक्षक परसराम सिन्हा , नंदू यादव , आरक्षक धरमराज सिंह अरविन्द मिश्रा , सत्येंद्र मढ़रिया , अनिल सिंह , अजीत यादव , रितेश अग्निहोत्री , अखिलेश मिश्रा , अब्दुल शफीक , हीरालाल देशमुख , राजेंद्र बँसोर , मुरली सोनी , रवि यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही !

Related Articles

Back to top button