Uncategorized

India vs Pakistan Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, सीएम विष्णुदेव साय समेत दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

India vs Pakistan Champions Trophy 2025/Image Source: AFP

नई दिल्ली: India vs Pakistan Champions Trophy 2025: भारत का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विजयी अभियान जारी है। भारत ने रविवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 242 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर चेज किया। विराट कोहली के ‘शतकीय धमाके’ में पाकिस्तान तबाह हुआ। उन्होंने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल हैं। भारत ने पाकिस्तान से हिसाब बराबर कर लिया है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने भी इस टूर्नामेंट में भारत से तीन मैच जीते हैं। भारत ने साथ ही 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हार का बदला ले लिया।

यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025: भारत पहुंचा सेमीफाइनल में.. पाकिस्तान पर मंडराने लगा चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने का ख़तरा, देखें तस्वीरों में

दिग्गजों ने दी टीम इंडिया को बधाई

India vs Pakistan Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की शानदार जीत पर दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ कई बड़े नेताओं ने टीम को बधाई दी है। देशभर में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिग्गज भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, विराट विजय है, श्रेयस ने दिखाया शौर्य, गिल ने जीता दिल… चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर अपने विजय के क्रम को निरंतर जारी रखते हुए टीम इंडिया ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। बधाई एवं शुभकामनाएं चैंपियंस।

सीएम योगी ने दी टीम इंडिया को बधाई

India vs Pakistan Champions Trophy 2025: पी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि, भारत वासियों एवं टीम इंडिया को ‘विराट’ विजय की हार्दिक बधाई! जय हिंद

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan Champions Trophy 2025: शुभमन गिल को आंखें तरेरना पाकिस्तानी गेंदबाज को पड़ गया भारी, श्रेयश अय्यर ने लिया बदला, कर दी धुनाई

स्मृति ईरानी ने बताया अभूतपूर्व विजय

India vs Pakistan Champions Trophy 2025: भाजपा की कद्दावर नेत्री स्मृति ईरानी ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि, अभूतपूर्व विजय, अजेय भारत! #ChampionsTrophy2025 में पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत टीम इंडिया के जज़्बे, मेहनत और जुनून का प्रतिबिंब है। इस शानदार सफलता के लिए टीम भारत और देशवासियों को बधाई।

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने दी टीम इंडिया को बधाई

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत की बधाई दी है। विजय शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, पाकिस्तान पर विराट जीत भारत की…

जम्मू-कश्मीर के जम्मू में लोगों ने भारत की जीत का जश्न मनाया

Related Articles

Back to top button