PM Modi in Chhatarpur: छतरपुर में बनने वाले कैंसर अस्पताल में वार्ड का नाम PM मोदी के माँ के नाम पर.. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का ऐलान.. आप भी सुनें

PM Narendra Modi in Chhatarpur: छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मध्य प्रदेश दौरे के तहत आज छतरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध बागेश्वर धाम सरकार मंदिर में भगवान बालाजी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। धार्मिक अनुष्ठान के बाद, उन्होंने बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर की आधारशिला डिजिटल माध्यम से रखी। इस अवसर पर उन्होंने बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सराहना करते हुए कहा कि यह धाम अब केवल श्रद्धा का नहीं, बल्कि सेवा और स्वास्थ्य का भी केंद्र बनने जा रहा है।
बुंदेलखंड को मिलेगा स्वास्थ्य सेवाओं का नया आयाम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “बुंदेलखंड वीरों की भूमि है, और मुझे कम समय में दोबारा यहां आने का सौभाग्य मिला है। आज मैं भगवान बालाजी के आशीर्वाद से इस क्षेत्र के विकास के एक और पथ का साक्षी बना हूं।” उन्होंने कहा कि श्री बागेश्वर धाम आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, जिससे गंभीर बीमारियों का इलाज संभव होगा।
प्रधानमंत्री की माता के नाम पर वार्ड की घोषणा
PM Narendra Modi in Chhatarpur: इस कार्यक्रम के दौरान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित कैंसर अस्पताल के एक वार्ड का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के नाम पर रखा जाएगा। इस भावनात्मक क्षण पर प्रधानमंत्री ने बागेश्वर धाम की इस पहल की सराहना की और इसे मातृ सम्मान का प्रतीक बताया।
श्री धीरेंद्र शास्त्री जी की बात सुनकर पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक सके
pic.twitter.com/8BBCEGc5HD
— Social Tamasha (@SocialTamasha) February 23, 2025
गौरतलब हैं कि, प्रधानमंत्री के इस दौरे को बुंदेलखंड क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा।