Uncategorized

Mahakumbh 2025 : महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 25 किलोमीटर तक भीषण जाम, घर से निकलने के पहले इन बातों का ध्यान रखे श्रद्धालु

Mahakumbh 2025 Traffic Jam | IBC24

प्रयागराज  : Mahakumbh 2025 Traffic Jam :महाकुंभ में 26 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर अंतिम स्नान होगा, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में संगम में पुण्य की डुबकी लगाने की होड़ मच गई है। इसी कारण, बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। 23 फरवरी को मेला समाप्त होने से पहले यह अंतिम वीकेंड है, और रविवार को भी लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे हैं। हालांकि, इस भारी भीड़ के चलते लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Read More : ICC Champions Trophy 2025: हारी हुई बाजी जीत गए कंगारू.. इंग्लैण्ड के 351 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने किया पार, देखें पूरा स्कोरकार्ड..

महाकुंभ में भारी जाम और प्रशासन की तैयारी

Mahakumbh 2025 Traffic Jam : श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं, जिससे करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इस जाम में सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को हो रही है। लेकिन श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। प्रयागराज जोन के आईजी प्रेम गौतम, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी राजेश सिंह सहित भारी पुलिस बल हाईवे पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए तैनात किया गया है। ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा हाईवे की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

Read More : Bilaspur High Court News: छत्तीसगढ़ में कृषि शिक्षकों की भर्ती में B.Ed की डिग्री अनिवार्य.. HC के डिवीजन बेंच ने छूट के प्रावधान को बताया असंवैधानिक

डायवर्जन प्लान और यातायात नियंत्रण

Mahakumbh 2025 Traffic Jam : श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया है। प्रशासन द्वारा कोखराज बाईपास से फाफामऊ बेला कछार पार्किंग तक सभी गाड़ियों को डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु आसानी से महाकुंभ पहुंचकर स्नान कर सकें। पुलिस श्रद्धालुओं से लगातार अपील कर रही है कि वे अपनी गाड़ियों को पार्किंग में लगाएं। जवाहरलाल नेहरू रोड समेत कई प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम लग गया है। पुलिस ने सख्त निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालु अपनी गाड़ियों को महाकुंभ क्षेत्र के अंदर लेकर न जाएं। पूरे क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तैनात हैं, और कमांडो फोर्स श्रद्धालुओं की सहायता कर रही है।

Read More : Jammu Bus Accident: खाई में गिरी वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस, दर्जनों यात्री घायल, मचा हड़कंप

अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Mahakumbh 2025 Traffic Jam :   प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ के पार पहुंच गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अनुकूल वातावरण के चलते अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button