Uncategorized

Bilaspur sodium blast case: छात्र-छात्राओं ने ही छिपाया था गर्ल्स टायलेट में सोडियम!.. 8वीं कक्षा के 6 स्टूडेंट्स स्कूल से सस्पेंड, पढ़ें पूरा अपडेट..

Sodium blast in Bilaspur St. Vincent Pallotti School

Sodium blast in Bilaspur St. Vincent Pallotti School: बिलासपुर: शहर के मंगला इलाके में स्थित सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल में टॉयलेट में हुए सोडियम ब्लास्ट के मामले ने स्कूल प्रबंधन, पुलिस और अभिभावकों में हड़कंप मचा दिया। इस घटना के बाद छह स्टूडेंट्स को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है। सभी निष्कासित स्टूडेंट्स कक्षा 8वीं के है।

Read More: Devendra Yadav in Delhi: रिहाई के बाद ‘दिल्ली दरबार’ पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव.. परिवार समेत की राहुल गांधी से भेंट-मुलाकात..

बिलासपुर सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल में सोडियम ब्लास्ट

इस घटना में चौथी कक्षा की एक छात्रा 25% तक झुलस गई, जिससे परिजनों में गुस्सा फूट पड़ा। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने जांच समिति बनाई और पुलिस को भी सूचना दी गई।

Read Also: CG BJP Observers List: नगर पालिकाओं में कौन होगा उपाध्यक्ष?.. भाजपा ने जारी की पर्यवेक्षकों की लिस्ट, यही लेंगे फैसला भी

Sodium blast in Bilaspur St. Vincent Pallotti School : मामले की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने सोडियम को फाइल पेपर में छिपाकर गर्ल्स टॉयलेट में रखा था, जिसके कारण जोरदार विस्फोट हुआ। इस मामले में आठवीं कक्षा की सात छात्राएं और चार छात्र शामिल थे। पुलिस ने सभी के अभिभावकों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने स्कूल की लापरवाही को भी जिम्मेदार बताया। वही अब इस घटना के बाद स्कूलों में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Related Articles

Back to top button