Mahakumbh Conclave 2025: राजिम कुंभ में नहाने से भी मिलेगा त्रिवेणी संगम का पुण्य लाभ, स्वामी राजीव लोचनदास महाराज ने प्रदेशवासियों को लेकर कही ये बात

रायपुर: Mahakumbh Conclave 2025 प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बीच बीते 12 फरवरी से छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ का आगाज भी हो चुका है, जो कि आने वाले 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक रहेगा। इसी बीच प्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए राजिम में महाकुंभ कॉन्क्लेव ‘संगम से संगम’ तक के नाम से एक कार्यक्रम का अयोजन किया है। इस कार्यक्रम में राजिम कुंभ कल्प के साथ ही प्रयागराज महाकुंभ की यशगाथा तमाम संतो द्वारा कही जा रही है।
Mahakumbh Conclave 2025 इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्वामी राजीव लोचनदास जी महाराज, राजेश्री महंत राम सुन्दरदास जी महाराज, दूधाधारी मठ, रायपुर, पं. ब्रम्हदत्त शर्मा, भागवत कथावाचक द्वारा महाकुंभ के सफल आयोजन पर, सनातन का सबसे बड़ा आयोजन को लेकर, 55 करोड़ से ज्यादा लोगों का मैनेजमेंट को लेकर, महाकुंभी में नई तकनीक से सुरक्षित और सफल आयोजन के लेकर तमाम सवालों का जवाब दिया जा रहा है।
इसी बीच स्वामी राजीव लोचनदास महाराज ने प्रदेशवासियों को लेकर कहा कि प्रयागराज का महाकुंभ अलग बताने की प्रतिस्पर्धा नहीं चल रही है वो इस बार अलग ही था। उन्होंने कहा कि हमारे यहां जो प्रतिवर्ष होता है उसे मांग मेला (कुंभ कल्प) कहते हैं। 6 वर्ष में जो होता है उसे अर्ध कुंभ कहा जाता है और 144 वर्ष में जो आयोजित होता है उसे महाकुंभ कहा जाता है।
उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार देवताओं का एक वर्ष और हमारा 12 वर्ष। उसे दिव्य वर्ष कहा जाता है। इस दृृष्टी से हमारे जीवन में महाकुंभ सिर्फ एक बार आया है। क्योंकि 144 साल कोई जी भी नहीं पाएगा।
वीडियो में देखें उन्होंने प्रदेवासियों के लिए क्या कहा