Uncategorized

CG Panchayat Election Violence: री-काउंटिंग कराना चाहते थे हारे हुए प्रत्याशी.. इंकार करने पर पूरे मतदान दल को बनाया बंधक, 5 महिला समेत 9 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Panchayat Election Violence

Chhattisgarh Panchayat Election Violence: बिलासपुर: चुनाव के दिन मतदान दल को बंधक बनाने और पुलिस पर पथराव करने का गंभीर मामला सामने आया है। हारे हुए प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 14 नामजद आरोपियों सहित 100 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Read More: Chhattisgarh Agristack Registration: छत्तीसगढ़ में किसानों को एक क्लिक में सभी योजनाओं का फायदा.. Agristack के तहत 2.64 किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरा

दरअसल, गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान सरकंडा थाना क्षेत्र के ग्राम लगरा में मतदान के बाद देर रात मतगणना प्रक्रिया चल रही थी। बताया जा रहा है कि सरपंच पद की हारी हुई प्रत्याशी पद्मावती कांगो ने अपने पति और समर्थकों के साथ मिलकर पुनर्मतगणना (रिकाउंटिंग) की मांग करते हुए मतदान दल को बंधक बना लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही सरपंच प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

Chhattisgarh Panchayat Election Violence: हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि चार पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया, जिसके बाद उत्पातियों को खदेड़कर मतदान दल को सुरक्षित निकाला गया। पुलिस ने सरपंच प्रत्याशी, उसके पति सहित 14 नामजद और अन्य 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

Read More: Ruckus At Farewell Party: फेयरवेल पार्टी के नाम पर स्कूली छात्र-छात्राओं का हुड़दंग, सड़क पर किया खतरनाक स्टंट, अब हुए निलंबित

अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं। अन्य आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button