Uncategorized

Harsha Richaria Kissed The Policeman: महाकुंभ की मशहूर साध्वी हर्षा रिछारिया ने पुलिसकर्मी को किया Kiss?, जानें सच

Harsha Richaria Kissed The Policeman/ Image Credit: Social Media

यूपी। Harsha Richaria Kissed The Policeman: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में सबसे सुंदर साध्वी के नाम से फेमस हुई हर्षा रिछारिया की खूब चर्चा हुई। वहीं एक बार फिर वे सुर्खियों में छाई हुई है। लेकिन इस बार उनकी इस सुर्खियं की वजह कुछ और ही है। जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक पुलिसकर्मी को किस किया।

Read More: Nakul Nath in Mahakumbh: पूर्व सांसद नकुलनाथ महाकुंभ में.. संगम में लगाई डुबकी, लिया आशीर्वाद, भाजपा नेताओं ने उठाये थे सवाल

वायरल हो रहे इस वीडियो को जब देखा गया तो इसमें ऊपर Pixverse.AI का एक वॉटरमार्क लगा हुआ है। जब इसके बारे में सर्च किया, तो पता चला कि इस वेबसाइट की मदद से AI जेनरेटेड वीडियो बनाए जा सकते हैं।

Viral Photo

Read More: CG News: जब प्रधानमंत्री मोदी ने थामा विष्णुदेव साय का हाथ, मंच पर दिखी खास आत्मीयता, छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर भी की चर्चा

Harsha Richaria Kissed The Policeman: वहीं हर्षा के सोशल मीडिया हैंडल पर सर्च करने के बाद हमें एक ओरिजिनल वीडियो भी मिला, जिसमें वह महाकुंभ जाने की बात कर रही हैं। 19 जनवरी को X पर पोस्ट किए करीब 20 सेकंड के वीडियो में हर्षा लिखती हैं, ‘इस बार प्रयागराज महाकुंभ में आ कर बहुत अच्छा लग रहा है, आप भी आइए।’ खास बात है कि इस वीडियो में भी वही पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button