Uncategorized

Korba Latest Crime News: कोरबा में बीवी को ज़िंदा जलाकर मारने की कोशिश.. कार पर बिठाकर ले गया सुनसान जगह पर और फिर..

Attempt to murder wife in Korba

Attempt to murder wife in Korba: कोरबा: जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू कलह के चलते एक निर्दयी पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। यह भयावह वारदात रात करीब 4 बजे की है, जब पति गोपाल अग्रवाल ने अपनी पत्नी को कार में बैठाकर घर से कुछ दूरी पर स्थित पुराने दुर्गा पंडाल के पास ले गया। वहां उसने पहले से बोतल में रखे पेट्रोल को पीड़िता पर डालकर उसे आग लगा दिया।

Read More: Bhilai Suicide : नाबालिग सुसाइड मामले में स्मृति नगर चौकी का परिजनों ने किया घेराव | आरोपियों पर गैंगरेप का मामला दर्ज करने की मांग

कोरबा में पत्नी की हत्या की कोशिश

आग की लपटों से घिरी महिला ने किसी तरह दौड़कर सड़क की ओर जाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस गई। सुबह की सैर पर निकले कुछ राहगीरों ने जलती हुई महिला को देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया।

Attempt to murder wife in Korba: मौके पर पहुंची कटघोरा पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। महिला की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

Korba Latest Crime News in Hindi

कटघोरा एडिशनल एसपी नीतीश ठाकुर ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति गोपाल अग्रवाल को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच विवाद होते थे, लेकिन यह विवाद इस हद तक पहुंच जाएगा, इसका किसी को अंदाजा नहीं था। पुलिस आरोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि इस खौफनाक वारदात के पीछे की असली वजह सामने आ सके।

Read Also: MP Borad Exam: 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर, समय को लेकर जारी हुआ ये नया निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला

Attempt to murder wife in Korba: घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और अहम सुराग इकट्ठा करने में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। इस भयावह घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है। पीड़िता की हालत पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button