UP Budget Session 2025: यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से.. सदन में उठेगी महाकुंभ की तारीख बढ़ाने की मांग, इन मुद्दों पर योगी सरकार को घेरेगी विपक्ष

UP Budget Session 2025: लखनऊ। आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। राज्यपाल के अभिभाषण से इस सत्र का आगाज होगा। वहीं, 20 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बजट पेश करेंगे। बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।
Read More: Rajiv Kumar Will Retire Today: आज रिटायर होंगे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, जानें किसे मिला नया प्रभार
20 फरवरी को पेश होगा बजट
बता दें कि, 20 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बजट पेश करेंगे। CM योगी ने सभी दलों से सदन चलाने की अपील की है। CM योगी ने विधायकों और मंत्रियों को निर्देश दिए हैं। CM योगी ने कहा है कि, मिल्कीपुर और महाकुंभ पर सकारात्मक जवाब दें।
Read More: Plane Crashes in Toronto: एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा.. लैंडिंग के दौरान पलटा विमान, दर्जनों यात्री घायल, कई की हालत गंभीर
सदन में गूंजेगा महाकुंभ का मुद्दा
UP Budget Session 2025: समाजवादी पार्टी का कहना है कि महाकुंभ को लेकर भी सरकार को सदन के अंदर घेरा जाएगा। सपा ने कहा कि, कुंभ की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर लोग स्नान नहीं कर पाए। सदन के अंदर कुंभ की तारीख बढ़ाने की मांग की जाएगी। साथ ही कुंभ में भगदड़ में मारे गए लोगों की सही संख्या का मुद्दा भी उठाएंगे।