Uncategorized

#SarkarOnIBC24: कहीं मारपीट तो कहीं बैलेट पेपर पर आपस में बदल गए चुनाव चिन्ह.. पंचायत चुनाव में किसका पलड़ा रहेगा भारी?

#SarkarOnIBC24| Photo Credit: IBC24

#SarkarOnIBC24: रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया। वोटर्स में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही पोलिंग बूथों के बाहर वोटर्स की लंबी-लंबी कतार देखने को मिली। वोटर्स ने एक साथ पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य को वोट किया। पहले चरण में 53 ब्लॉक की पंचायतों में वोटिंग हुई, जो दोपहर 3 बजे तक जारी रही।वोटिंग के दौरान हिंसा की भी घटनाएं सामने आई।

Read More:  CG Ki Baat: दावे..वादे..फेल..जारी धर्मातरण का खेल! धर्मांतरण गिरोह के निशाने पर क्या अब प्रदेश के मैदानी इलाके हैं? 

सूरजपुर के एक मतदान केंद्र पर कथित फर्जी वोटिंग की बात पर पंच प्रत्याशी और मतदाताओं के बीच मारपीट हो गई। प्रत्याशी और मतदाता इसकी शिकायत करने थाने पहुंचे। वहीं, सूरजपुर में ही एक पोलिंग बूथ पर सरपंच पद के दो उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह बैलेट पेपर पर आपस में बदल गया, जिसके चलते घंटों मतदान प्रभावित रहा। मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी ने पहुंचकर जांच की बात की।

Read More: New Chief Election Commissioner: देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे ज्ञानेश कुमार, लेंगे राजीव कुमार की जगह, पीएम मोदी की अगुवाई वाली मीटिंग में हुआ फैसला 

चुनाव में धनबल के जरिए वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश भी देखने को मिली। लेकिन, पुलिस और जागरुक ग्रामीणों ने इन कोशिशों को विफल कर दिया। धमतरी के गुजरा गांव में ग्रामीणों ने 2 वाहनों को पकड़ा, जिसमें साड़ी और गमछे बांटे जा रहे थे। ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी और प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग की। वहीं, मुंगेली में भी पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में साड़ियां, दरियां और मिठाईयां जब्त की है। पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया। चुनाव के बीच कांग्रेस और बीजेपी में जीत हार को लेकर दावें और वार पलटवार भी जारी रहा।

Read More: CG Panchayat Chunav 2025: दशकों बाद बस्तर के इन गांवों में गूंजेगा लोकतंत्र का स्वर.. जनता ने चुना विकास का मार्ग, हिंसा को दिखाया बाहर का रास्ता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है, जिसके नतीजे मंगलवार को आ जाएंगे। पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं कराए जा रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी इसमें अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहता है, इसपर सबकी नजरें टिकी है।

Related Articles

Back to top button