छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन : पहले चरण के निर्वाचन में विकासखंड कवर्धा और सहसपुर लोहारा के मतदाताओं में भारी उत्साह

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन : पहले चरण के निर्वाचन में विकासखंड कवर्धा और सहसपुर लोहारा के मतदाताओं में भारी उत्साह

दोपहर 03 बजे तक दोनो विकासखंड में 74.34 प्रतिशत मतदान, कवर्धा 73.41 और सहसपुर लोहारा 75.39 प्रतिशत मतदान

जिले के पहले चरण के निर्वाचन में 1 लाख 94 हजार 216 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, पुरूष 91 हजार 699 और महिला मतदाता 1 लाख 02 हजार 516 और 01 तृतीय लिंग शामिल

कवर्धा, 17 फरवरी 2025। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कबीरधाम जिले के दो विकासखंड कवर्धा और सहसपुर लोहारा में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 17 फरवरी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग संपन्न हुआ। कबीरधाम जिले के विकासखंड कवर्धा और सहसपुर लोहारा में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के चुनाव के लिए बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला एवं युवा मतदाताओं में उत्साह देखा गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल के मार्गदर्शन में जिले के दोनो विकासखंड में दोपहर 03 बजे तक 74.34 प्रतिशत मतदान हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण के निर्वाचन में विकासखंड कवर्धा और सहसपुर लोहारा के मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। कवर्धा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 73.41 प्रतिशत, पुरुष 68.15 प्रतिशत, महिला 78.76 प्रतिशत, सहसपुर लोहारा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 75.39 प्रतिशत पुरुष 72.43 प्रतिशत, महिला 78.53 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले पहले चरण के निर्वाचन में कुल 1 लाख 94 हजार 216 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरूष 91 हजार 699 और महिला मतदाता 1 लाख 02 हजार 516 और 01 तृतीय लिंग शामिल है। कवर्धा विकासखंड में कुल 01 लाख 02 हजार 346 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरूष 47 हजार 871 और महिला मतदाता 54 हजार 475 शामिल है। सहसपुर लोहारा में कुल 91 हजार 870 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें पुरूष 43 हजार 828, महिला मतदाता 48 हजार 41 और तृतीय लिंग के 01 मतदाता शामिल है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि सुबह 09 बजे की स्थिति में कवर्धा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 16.15 प्रतिशत, पुरुष 16.40 प्रतिशत, महिला 15.09 प्रतिशत, सहसपुर लोहारा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 15.12 प्रतिशत पुरुष 15.41 प्रतिशत, महिला 14.82 प्रतिशत मतदान हुआ। 11 बजे की स्थिति में कवर्धा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 32.34 प्रतिशत, पुरुष 33.20 प्रतिशत, महिला-31.46 प्रतिशत, सहसपुर लोहारा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 34.58 प्रतिशत पुरुष 33. 42 प्रतिशत, महिला 35.73 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों विकासखंड का मतदान प्रतिशत 33.39 प्रतिशत रहा। दोपहर 01 बजे की स्थिति में कवर्धा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 53.84 प्रतिशत, पुरुष 54.22 प्रतिशत, महिला 53.46 प्रतिशत, सहसपुर लोहारा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 55.74 प्रतिशत पुरुष 52.24 प्रतिशत, महिला 59.22 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों विकासखंड का मतदान प्रतिशत 54.73 प्रतिशत रहा। दोपहर 03 बजे की स्थिति में कवर्धा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 73.41 प्रतिशत, पुरुष 68.15 प्रतिशत, महिला 78.76 प्रतिशत, सहसपुर लोहारा विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 75.39 प्रतिशत पुरुष 72.43 प्रतिशत, महिला 78.53 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों विकासखंड का मतदान प्रतिशत 74.34 प्रतिशत रहा। रिपोर्ट आने तक कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा विकासखण्ड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में मतदान चल रहा है। लाइन लगी गई है, पर परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है। निर्धारित 3 बजे तक अंदर आने वाले सभी मतदाताओं को मतदान कराया जा रहा है। इसके बाद अंतिम रिपोर्ट मतदान की देर रात तक आने की संभवना है।

Related Articles

Back to top button