श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक में संगठात्मक विषयो पर चर्चा श्रमजीवी प्रिंटर की बैठक में बैठक

*श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक में संगठात्मक विषयो पर चर्चा l*
बसना/भवरपुर – श्रमजीवी पत्रकार संघ बसना इकाई की आवश्यक बैठक आज भवरपुर सर्व आदिवासी समाज भवन गड़मैदान में जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ब्लाक अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल जिला सचिव द्वय कुबेरचरण नायक राजेंद्र सिन्हा सी डी बघेल पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष मनोहर साहू की उपस्तिथि में संपन्न हुई।
बैठक में संगठात्मक विषयों पर विचार विमर्श कर आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की गयी। तथा वर्ष 2022 के नए परिचय पत्र का वितरण भी जिलाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी एवं ब्लाक अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवा ल के द्वारा किया
गया। आगे बैठक को सम्बोधित करते हुवे अध्यक्ष जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने संगठन में सदस्यों की एकता एवं सक्रियता पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गौरीशंकर मानिकपुरी,आदित्य रंजन कानूनगो,दीपेश मिश्रा,महिपाल साव,हरिकेश भोई,चंद्रमनी डडसेना,निलेश अग्रवाल,भूपेंद्र वैष्णव,शशिकांत बारीक,भोज प्रधान,विक्की वैष्णव,भरतलाल डडसेना
उपस्थित थे।