All India Police Water Sports Tournament: भोपाल के बोट क्लब पर दिखेगा कयाकिंग, केनोइंग का रोमांच, 557 पुलिस जवान दिखाएंगे अपना हुनर

भोपाल: All India Police Water Sports Tournament मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सुरक्षा बलों समेत कई राज्यों की पुलिस टीमें इस आयोजन में हिस्सा ले रही हैं। इस अवसर पर सीएम डॉ यादव ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि एक ओर जहां पुलिस कर्तव्यों का पालन करते हुए नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर पुलिस बल खेलों में भी अपनी छाप छोड़ रहे है। पुलिस बल के सदस्यों ने विभिन्न खेलों की राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा को साबित करते हुए देश का नाम रोशन किया है।
Read More: महादेव की कृपा से बदलेगी इन पांच राशि के जातकों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली
हमारा बड़ा तालाब सागर से कम नहीं
All India Police Water Sports Tournament सीएम डॉ यादव ने कहा कि पंच महाभूतों में जल का विशेष महत्व है। हिमयुग के बाद जल से ही जीवन की उत्पत्ति हुई इसलिए जल हमेशा से ही जीवों को लालायित करता हैं। उन्होंने जल का जीवन में महत्व बताते कहा कि भले हमारे प्रदेश में समुद्र नहीं है लेकिन हमारा बड़ा तालाब किसी सागर से कम नहीं है। सीएम डॉ यादव ने राजा भोज का स्मरण करते हुए बांध के जरिए तालाब बनाने में उनके योगदान का भी उल्लेख किया।
22 टीमों में 557 प्रतिभागी शामिल
इस आयोजन की शुरुआत खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाने के साथ हुई। पांच दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में देशभर से ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी बड़े तालाब में अपना कौशल दिखाएंगे। इन पांच दिनों में बोट क्लब पर कयाकिंग, केनोइंग व रोईंग जैसी स्पर्धाओं का रोमांच देखने को मिलेगा। केन्द्रीय बलों सहित 22 राज्यों की पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टीमों के 557 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 123 महिला खिलाड़ी भी शामिल है। प्रतियोगिता में अलग-अलग 27 स्पर्धाओं में 360 मेडल और विजेता व उपविजेता टीमों को 6 ट्राफियां पुरस्कार स्वरुप दिये जाएंगे।
सुरक्षा बलों समेत कई राज्यों की पुलिस टीमें शामिल
पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, केन्द्रीय बलों सहित मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर,महाराष्ट्र, आसाम राइफल व आसाम पुलिस, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, उड़ीसा,मणिपुर व केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह की पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। खास बात ये कि मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में छठवीं बार ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। साल 2005, 2007, 2013, 2017 और 2019 में भी मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्तर का ये विशेष आयोजन सफलतापूर्वक हो चुका है।
आज बोट क्लब, भोपाल में आयोजित पांच दिवसीय “24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2024-25” का शुभारंभ कर देश भर से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन किया।
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की यह प्रतियोगिता, जिसमें केन्द्रीय… pic.twitter.com/Nx4spyPhKd
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 17, 2025