Uncategorized

Road Accident In Andhra Pradesh: तीन महिलाओं की मौत, 8 की हालत गंभीर, आरटीसी बस ने ऑटो को मारी टक्कर

Road Accident In Andhra Pradesh / Image Credit": IBC24 File Photo

अमरावती: Road Accident In Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। नीरेकोंडा गांव में हुए इस भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब एक आरटीसी बस ने खेतों में काम करने जा रहे मजदूरों को लेकर जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: CG Panchayat Chunav 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी, 9 बजे तक हुई 7.38% वोटिंग 

मृतक महिलाओं की हुई पहचान

Road Accident In Andhra Pradesh:  हादसे के बाद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मृतक महिलाओं की पहचान अरुणा, नचरम्मा और सीतारावम्मा के रूप में हुई है, जो शुदापल्ली गांव, चेब्रोलू मंडल की रहने वाली थीं।

यह भी पढ़ें: MP Mayor Council Meeting : नाले में ‘मेयर इन काउंसलिंग’ की बैठक, पंचकुइयां घाट पर योग सत्र, शहर में स्वच्छता देख गदगद हुए महापौर

जांच में जुटी पुलिस

Road Accident In Andhra Pradesh:  पोन्नूर ग्रामीण सर्कल के इंस्पेक्टर कोटेश्वर राव ने बताया कि चेब्रोलू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी हैहै। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि दोनों गाड़ियों की टक्कर किस वजह से हुईहै। हालांकि पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि इस हादसे की असली वजह क्या थीहै।

Related Articles

Back to top button