Uncategorized

Hindi Today News and CG Panchayat Chunav 2025 : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, PM मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक, छग में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, जानें देशभर की बड़ी खबरें

Hindi Today News and CG Panchayat Chunav 2025

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, पीएम मोदी ने जनता से की अपील

Hindi Today News and CG Panchayat Chunav 2025 : सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप सुबह 5:37 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई। हालाँकि, भूकंप की गहराई मात्र 5 किलोमीटर थी, लेकिन झटके काफी तेज महसूस हुए। तेज झटकों के कारण कई लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था, जिसके चलते हल्की तीव्रता के बावजूद प्रभाव अधिक महसूस किया गया। नींद में सो रहे लोग अचानक झटकों से जाग गए और घबराहट में सड़कों पर दौड़ते नजर आए। हालाँकि, अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन लोग काफी डरे हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में आए भूकंप के बाद पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने X पर पोस्ट किया है और जनता के सुरक्षित रहने की कामना की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से अपील है कि शांत रहें और सुरक्षा सावधानियां का पालन कर संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहें। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

Read More : Delhi New CM Live Updates : दिल्ली के नए सीएम पर सस्पेंस बरकरार, टल गई बीजेपी विधायक दल की बैठक, जानें अब कब होगी मीटिंग और शपथ ग्रहण

नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर आज अहम बैठक

Hindi Today News and CG Panchayat Chunav 2025 :  17 फरवरी को होने वाली चयन समिति की बैठक में नए चुनाव आयुक्त के चयन पर फैसला लिया जा सकता है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके कारण नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई है। हाल ही में केंद्रीय कानून मंत्री की अगुवाई में एक खोज समिति का गठन किया गया था, जो उम्मीदवारों का चयन कर रही है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए मुख्य चुनाव आयुक्त के पद के लिए ज्ञानेश कुमार का नाम सबसे आगे है। चयन समिति पांच उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देगी, जिनमें से एक का चयन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि समिति ने 480 से ज्यादा उम्मीदवारों में से पांच नामों का चयन किया है, जिनमें ज्ञानेश कुमार प्रमुख हैं।

Read More : CM Mohan Yadav Tour : सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज

Hindi Today News and CG Panchayat Chunav 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की गहमागहमी के बाद अब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। प्रदेश में यह चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण के तहत 17 फरवरी 2025 को राज्य के 53 विकासखंडों में वोटिंग की जा रही है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम 3 बजे तक चलेगी। यह चुनाव पारंपरिक बैलट पेपर पद्धति से पूरा किया जाएगा। आज पहले चरण में लगभग 57 लाख ग्रामीण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रदेश भर में 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 27,210 पंच, 3,605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे।

Related Articles

Back to top button