Uncategorized

MP Board Exam Paper Leak Case : बोर्ड एग्जाम से पहले पेपर लीक गिरोह सक्रिय, इस जगह हो रही एडवांस बुकिंग, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

MP Board Exam Paper Leak Case | Image Source | Symbolice

भोपाल : MP Board Exam Paper Leak Case : मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं, लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक गिरोह सक्रिय हो गया है। टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बोर्ड एग्जाम के पेपर की एडवांस बुकिंग के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेपर लीक गैंग 2,000 रुपये तक में प्रश्न पत्र बेचने का दावा कर रहा है।

Read More : CM Mohan Yadav Tour : सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

MP बोर्ड ने की सायबर सेल में शिकायत

MP Board Exam Paper Leak Case : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और ऐसे गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी फर्जी दावे पर विश्वास न करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या बोर्ड प्रशासन को दें।

Read More : Delhi New CM Live Updates : दिल्ली के नए सीएम पर सस्पेंस बरकरार, टल गई बीजेपी विधायक दल की बैठक, जानें अब कब होगी मीटिंग और शपथ ग्रहण

टेलीग्राम बना प्लेटफॉर्म, छात्रों को बनाया जा रहा निशाना

MP Board Exam Paper Leak Case : पेपर लीक करने वाले गिरोह अधिकतर टेलीग्राम चैनलों के जरिए छात्रों को जोड़ रहे हैं। एडमिन फर्जी प्रोफाइल बनाकर पेपर लीक के नाम पर एडवांस बुकिंग की पेशकश कर रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह एक बड़ा स्कैम हो सकता है, जहां पैसे लेने के बाद छात्रों को गलत या नकली पेपर भेजा जाता है।

Read More : Prayagraj Boat Capsized: महाकुंभ में फिर बड़ा हादसा… संगम में पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, NDRF ने 5 लोगों को सुरक्षित निकाला

बोर्ड ने दी चेतावनी, पेपर लीक के झांसे में न आएं

MP Board Exam Paper Leak Case : MP बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पेपर लीक होने की कोई संभावना नहीं है। बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी गिरोह के झांसे में न आएं और अपनी परीक्षा की तैयारी पर ध्यान दें।

Related Articles

Back to top button