छत्तीसगढ़

गृह आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के लिये एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

गृह आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के लिये एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा योजनांतर्गत गृह आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विगत दिनों स्थानीय बी.आर.सी. भवन मुंगेली मे आयोजित किया गया। राजीव गांधी शिक्षा मिशन सम्रग शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक श्री वाचस्पति सिंह एवं विकासण्ड स्रोत समन्वयक श्री डी.सी. डाहिरे द्वारा माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में जिला मिशन समन्वयक श्री वाचस्पति सिंह ने गंभीर श्रेणी के दिव्यांग बच्चों के पालकों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिस पर श्री वाचस्पति सिंह ने पालकों को दिव्यांग बच्चों के उचित देखरेख की आवश्यकता बतायी। उन्होने पालकों और अभिभावकांे को ऐसे बच्चों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने की समझाइश दी। उन्होने कहा कि ऐसे बच्चों में अपार क्षमताएं छिपी रहती हैं, सिर्फ उनको उचित अवसर प्रदान करते हुए समाज के मुख्यधारा में सम्मिलित करने की आवश्यकता होती हैं। कार्यशाला को विकासखण्ड पथरिया के मास्टर ट्रेनर श्रीमती प्रिया यादव, श्री संजीव सक्सेना, सहायक जिला परियोजना समन्वयक श्री अशोक कश्यप ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सहायक परियोजना समन्वयक श्री यू.के. शर्मा, बीआरसी मुंगेली श्री डी.सी. डाहिरे, श्री गुलजारी लाल सहित दिव्यांग बच्चें एवं उनके माता-पिता उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button