छत्तीसगढ़

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025: कवर्धा और सहसपुर लोहारा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान दलों को सामग्री वितरण कर किया गया रवाना

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025: कवर्धा और सहसपुर लोहारा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान दलों को सामग्री वितरण कर किया गया रवाना

प्रथम चरण में 17 फरवरी को 508 मतदान केन्द्रों पर 2 लाख 57 हजार 821 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

मतदान का समय सुबह 07 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित कवर्धा 16 फरवरी 2025। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण के लिए मतदान दलों को आज सामग्री वितरित कर रवाना किया गया। कबीरधाम जिले में दो चरणों के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन होना है। प्रथम चरण 17 फरवरी होगा। इसके अन्तर्गत होने वाले इस चरण में विकासखंड कवर्धा और सहसपुर लोहारा के तहत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से 14 में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अंतर्गत जनपद सदस्य, सरपंच और पंच का निर्वाचन होगा। दूसरे चरण का निर्वाचन 20 फरवरी हो होगा। इसके अन्तर्गत पंडरिया और बोड़ला विकासखण्ड के अंतर्गत होने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से 08 तक निर्वाचन होगा। साथ जनपद सदस्य, सरपंच और पंच का निर्वाचन होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।

कवर्धा और सहसपुर लोहारा विकासखंड के मतदान केंद्र और दलों की तैनाती कवर्धा विकासखंड में निर्वाचन के लिए 265 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसके लिए 265 मतदान दलों को कृषि उपज मंडी, कवर्धा से रवाना किया गया। इसमें कुल 1060 पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी शामिल हैं, जबकि 26 रिजर्व दल भी तैनात किए गए हैं। सहसपुर लोहारा विकासखंड में निर्वाचन के लिए 243 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिसके लिए 243 मतदान दलों को शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल से रवाना किया गया। इसमें कुल 972 पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी शामिल हैं, तथा 26 रिजर्व दल तैनात किए गए हैं।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से 14 में मतदान 17 फरवरी को जिला पंचायत निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम चरण में कवर्धा और सहसपुर लोहारा विकासखंड के 6 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों (09, 10, 11, 12, 13 और 14) में मतदान होगा। इसमें कुल 33 अभ्ययर्थी निर्वाचन मैदान पर है। इन क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 203 ग्राम पंचायतों में 508 मतदान केंद्रों पर 2,57,821 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। रिटर्निंग अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि दोनों विकासखंड अंतर्गत कुल 203 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इसमें कुल 2 लाख 57 हजार 821 मतदाता और 508 मतदान केन्द्र है। इन दोनो विकासखंड अंतर्गत जिला सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों में 33 अभ्यर्थी शामिल है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 35 है। इन ग्राम पंचायतों में 44 हजार 29 मतदाता और मतदान केन्द्र 83 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 4 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 10 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 36 है। इन ग्राम पंचायतों में 42 हजार 31 मतदाता और मतदान केन्द्र 83 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 4 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 11 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 26 है। इन ग्राम पंचायतों में 40 हजार 325 मतदाता और मतदान केन्द्र 77 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 7 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 12 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 34 है। इन ग्राम पंचायतों में 42 हजार 337 मतदाता और मतदान केन्द्र 84 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 8 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 13 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 30 है। इन ग्राम पंचायतों में 41 हजार 587 मतदाता और मतदान केन्द्र 83 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 4 अभ्यर्थी है। क्षेत्र क्रमांक 14 के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 42 है। इन ग्राम पंचायतों में 47 हजार 512 मतदाता और मतदान केन्द्र 98 है। इस निर्वाचन क्षेत्रों में 6 अभ्यर्थी है।

कवर्धा जनपद पंचायत सदस्य के 94 प्रत्याशी मैदान पर कवर्धा जनपद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी श्री परमेश्वर मंडावी ने बताया कि कवर्धा जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पंच पद के 637 वार्डों के लिए 1379 प्रत्याशी मैदान पर है। सरपंच पद के102 ग्राम पंचायतों के लिए 377 प्रत्याशी मैदान पर है। जनपद सदस्य के 24 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 94 प्रत्याशी मैदान पर है।

सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत सदस्य के 104 प्रत्याशी मैदान पर सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी श्री विवेक गोहिया ने बताया कि जनपद क्षेत्र सहसपुर लोहारा क्षेत्र के अंतर्गत पंच पद के 458 वार्डों के लिए 986 प्रत्याशी मैदान पर है। सरपंच पद के 93 ग्राम पंचायतों के लिए 332 प्रत्याशी मैदान पर है।

जनपद सदस्य के 24 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 104 प्रत्याशी मैदान पर है।

Related Articles

Back to top button