Chhattisgarh Election Result : निकाय चुनाव में जीत पर MP बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी सीएम साय को बधाई, कह दी ये बड़ी बात

भोपाल : Chhattisgarh Election Result : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शानदार जीत दर्ज की है। इस ऐतिहासिक जीत पर मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ताओं और प्रदेश सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों पर जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक है।
बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम
Chhattisgarh Election Result : वीडी शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बूथ स्तर तक कार्यरत देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत, प्रदेश नेतृत्व की रणनीति और बीजेपी के विजयी प्रत्याशियों के अथक प्रयासों ने इस जीत को संभव बनाया। उन्होंने सभी विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे।
मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार की नीतियों पर जनता का विश्वास
Chhattisgarh Election Result : वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाएँ और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों ने जनता का दिल जीता है। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल एक चुनावी सफलता नहीं, बल्कि “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की नीति पर जनता की मुहर है।
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड विजय पर राज्य के मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai एवं @BJP4CGState के प्रदेश अध्यक्ष श्री @KiranDeoBJP के नेतृत्व में बूथ – बूथ पर समर्पित राज्य के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं तथा विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) February 15, 2025
छत्तीसगढ़ में विकास की नई राह
Chhattisgarh Election Result : उन्होंने कहा कि इस जीत के साथ छत्तीसगढ़ में विकास को नई दिशा मिलेगी और प्रदेश सरकार जनता की सेवा में पहले से अधिक समर्पित भाव से कार्य करेगी। बीजेपी सरकार का लक्ष्य छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर बनाना और हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करना है।