छत्तीसगढ़

2020 में कब कब हैं शादी के योग, देखिए जनवरी से दिसंबर तक के सभी मुहूर्त

 

 

सबका संदेस न्यूज़ – शादी के इच्छुक लोगों के लिए नये साल में विवाह के कई शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं। 14 जनवरी को खरमास की समाप्ति के साथ ही मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जायेंगे। अगर आप विवाह योग्य हैं और आपकी कुंडली में सप्तम भाव शुभ अवस्था में है तो साल 2020 में आपकी शादी होने के प्रबल आसार हैं। नये साल में फरवरी और मई में सबसे ज्यादा विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे। देखिए साल 2020 में शादी ब्याह के लिए सभी शुभ मुहूर्त…

2020 विवाह मुहूर्त

– जनवरी : 15, 16, 17, 18, 19, 20, 26, 29, 30, 31 तारीख।

 

फरवरी : 1, 3, 4, 9, 10, 11, 14, 15, 25, 26, 27, 28 तारीख।

– मार्च : 10 और 11 तारीख।

– अप्रैल : 16, 17, 25, 26 तारीख।

– मई : 1, 2, 4, 5, 6, 15, 17, 18, 19 व 23 तारीख।

– जून : 11, 15, 17, 27, 29, 30 तारीख।

– नवंबर : 27, 29, 30 तारीख।

– दिसंबर : 1, 7, 9, 10, 11 तारीख।

इन राशियों के जातकों के लिए हैं विवाह के प्रबल योग: इस वर्ष मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशि के जातकों के विवाह के लिए सबसे ज्यादा प्रबल योग हैं।

कब हो सकती है विवाह में देरी? ज्योतिष अनुसार विवाह होना ग्रहों की स्थिति पर भी निर्भर करता है। अगर कोई शादी करने का इच्छुक है और फिर भी उसके विवाह में अड़चन आ रही है तो इसकी वजह चंद्रमा, शुक्र और बृहस्पति की कमजोर स्थिति हो सकती है। मंगल दोष के कुंडली में होने पर भी विवाह में बाधा उत्पन्न होती है।

विवाह के लिए कौन से नक्षत्र शुभ होते हैं: ज्योतिष अनुसार कुल 27 नक्षत्र होते हैं। जिनमें रोहिणी, तीनों उत्तरा, मूल, रेवती, स्वाति, मघा, अनुराधा, हस्त, चित्रा, श्रवण, धनिष्ठा, मृगशिरा व अश्विनी नक्षत्र को विवाह के लिए शुभ माना गया है। लेकिन पुष्य नक्षत्र सभी नक्षत्रों का राजा माने जाने के बाद इस नक्षत्र में विवाह संबंधी कार्य नहीं किये जाते। इसके साथ ही ‘पूर्वा फाल्गुनी’ नक्षत्र में भी विवाह करना उचित नहीं माना जाता है।

 

जानिए कैसे निकाला जाता है विवाह मुहूर्त: विवाह से पूर्व सबसे पहले लड़का लड़की की कुंडलियों को मिलाया जाता है। इसमें वर और कन्या की कुंडलियों को देखकर उनके 36 गुणों का मिलान होता है। वर और कन्या के गुण मिलने के बाद ही शादी की तारीख निकाली जाती है। वर-वधु की जन्म राशि के आधार पर विवाह संस्कार के लिए निश्चित तिथि, वार, नक्षत्र तथा समय को निकाला जाता है। वर-कन्या की कुंडली में विवाह के लिए एक समान तिथि को विवाह मुहूर्त के लिए लिया जाता है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button