देश दुनिया

विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए नौसेना ने शुरू किया ऑपरेशन समुद्र सेतु, 2 जलपोत मालदीव रवाना | indian navy started operation samudra setu for stranded indians in maldives | nation – News in Hindi

ऑपरेशन समुद्र सेतु: विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए नौसेना ने भेजे 2 जलपोत

भारतीय नौसेना के दो जहाज मालदीव रवाना हो गए हैं.

नौसेना (Indian Navy) के दो जलपोतों से 1000 भारतीयों को स्‍वदेश लाया जाएगा. मालदीव से भारतीयों को लेकर दो जहाज कोच्चि आएंगे.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस संकट (Coronavirus) के बीच विदेश में फंसे भारतीयों (Indians) की घर वापसी के लिए भारतीय नौसेना (Indian navy) ने भी ऑपरेशन समुद्र सेतु (Operation samudra setu) शुरू किया है. नौसेना ने अपने दो जलपोत मालदीव में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए मंगलवार को माले के लिए रवाना कर दिए हैं. इन जलपोतों की 1000 भारतीयों को स्‍वदेश लाया जाएगा. मालदीव से भारतीयों को लेकर दो जहाज कोच्चि आएंगे.

भारतीय नौसेना के जलपोत ‘जलअश्व’ और ‘मगर’ मॉलदीव के माले बंदरगाह के लिए रवाना हो गए हैं. भारत सरकार इस कोरोना महामारी के मद्देनज़र विदेशों में फंसे भारतीयों पर नजर बनाए हुए हैं. सरकार ने नौसेना को समुद्र के रास्ते से भरतीय नागरिकों को लाने का टास्क दिया गया है.

नौसेना ने शुरू किया ऑपरेशन समुद्र सेतु.

मालदीव में उन भारतीयों की सूची तैयार की जा रही है जो नौसेना के जहाज से वापस भारत आने हैं. साथ ही मेडिकल स्क्रीनिंग का भी इंतजाम किया जा रहा है. इसके लिए बाकायदा भारत सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मेडिकल सुविधा का भी इंतेजाम जहाजों पर किया गया है.बता दें कि भारत सरकार कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे 14,800 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए सात से 13 मई तक 64 उड़ानें संचालित करने की तैयारी में है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इन विशेष उड़ानों का संचालन एअर इंडिया और उसकी सहायक एअर इंडिया एक्सप्रेस करेगी. वे 12 देशों- संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपींस, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत और ओमान से भारतीयों को वतन वापस लेकर आएंगी.

यह भी पढ़ें: घर वापसी: भारतीयों को देना होगा हवाई किराया, लंदन से लगेंगे 50000 रुपये

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 5, 2020, 8:40 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button