Uncategorized

BSNL is in profit: केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया का कमाल.. BSNL को 17 साल बाद 262 करोड़ का तिमाही मुनाफा, सुनें टेलीकॉम मिनिस्टर को..

BSNL gets quarterly profit after 17 years

BSNL gets quarterly profit after 17 years: नई दिल्ली: भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएल के लिए आज का दिन खास है। लंबे समय के बाद, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने त्रैमासिक लाभ दर्ज कर एक नया इतिहास रच दिया है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस उपलब्धि की घोषणा करते हुए कहा कि बीएसएनएल ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है। यह 17 वर्षों में पहली बार है जब बीएसएनएल को तिमाही लाभ हुआ है। इससे पहले, 2007 में कंपनी ने आखिरी बार त्रैमासिक लाभ पोस्ट किया था।

Read More: Chhattisgarh Corruption Case: रायगढ़ में रिश्वतखोर रेंजर ACB की गिरफ्त में.. आवास के नाम पर वसूल रहा था रकम और फिर अचानक..

पीएम के नेतृत्व में डिजिटल भविष्य की ओर कदम

BSNL gets quarterly profit after 17 years : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पीएम की दूरदृष्टि ने भारत के दूरसंचार क्षेत्र को डिजिटल युग में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री की परिकल्पना है कि दूरसंचार क्षेत्र भारत के डिजिटल भविष्य का प्रमुख आधार बने। इसी दिशा में सभी दूरसंचार सेवा प्रदाता लगातार प्रयासरत हैं।”

Read Also: Chhattisgarh Corruption Case: रायगढ़ में रिश्वरतखोर रेंजर ACB की गिरफ्त में.. आवास के नाम पर वसूल रहा था रकम और फिर अचानक..

BSNL gets quarterly profit after 17 years: बीएसएनएल की इस शानदार वापसी से यह स्पष्ट होता है कि सरकार की नीतियां और रणनीतियां सही दिशा में कार्य कर रही हैं। यह मुनाफा बीएसएनएल की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करने के साथ ही ग्राहकों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button