Uncategorized

WPL 2025 Opening Ceremony : महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आगाज आज, कौन सी टीम कितना ताकतवर, जानें सब कुछ

WPL 2025 Opening Ceremony | Image Source | WPL X handle

WPL 2025 Opening Ceremony :  महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का शानदार आगाज होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 14 फरवरी से 15 मार्च तक खेला जाएगा। महिला क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में पांच टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। इस बार टूर्नामेंट चार अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जा रहा है, जिससे फैंस को ज्यादा रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Read More : CG Nikay Chunav 2025 : स्ट्रांगरूम में बंद प्रत्याशियों का भाग्य, 15 फरवरी को पता चलेगा शहर का बॉस कौन?

मैच वेन्यू और ओपनिंग मुकाबला

  • लखनऊ – भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम
  • वडोदरा – कोटांबी स्टेडियम
  • बेंगलुरु – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
  • मुंबई – ब्रेबोर्न स्टेडियम

WPL 2025 Opening Ceremony :  ओपनिंग मुकाबला 14 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा।

Read More : Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

महिला प्रीमियर लीग मैच प्रारूप

  • हर टीम दूसरी टीम के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी।
  • प्रत्येक टीम कुल 8 मुकाबले खेलेगी।
  • कुल 22 मैच खेले जाएंगे।
  • लीग स्टेज में 20 मैच होंगे, जो 14 फरवरी से 11 मार्च तक खेले जाएंगे।
  • इस बार कोई डबल हेडर नहीं होगा, यानी एक दिन में सिर्फ एक ही मैच होगा।

Read More : Manipur CRPF Jawan Firing : CRPF जवान ने अपने ही कैंप पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन की मौत, 8 घायल, बाद में खुद को भी गोली से उड़ाया

महिला प्रीमियर लीग 2025 का शेड्यूल

लीग स्टेज: 14 फरवरी – 11 मार्च 2025

प्लेऑफ मुकाबले: 13 और 15 मार्च 2025

Read More : Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

टीमों की पूरी सूची

  1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, कनिका आहूजा, डैनी व्याट-हॉज (यूपी वारियर्स से ट्रेडेड), हीथर ग्राहम, किम गर्थ, चार्ली डीन, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, जाग्रवी पवार, राघवी बिष्ट।
  2. मुंबई इंडियंस: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, नट साइवर-ब्रंट, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, कीर्तन बालाकृष्णन, जी कमलिनी, नादिन डी क्लार्क, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी।
  3. दिल्ली कैपिटल्स: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, मारिजैन कप्प, मेग लैनिंग (कप्तान), मिन्नू मणि, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड, एन चरणी, नंदिनी कश्यप, सारा ब्राइस, निकी प्रसाद।
  4. यूपी वारियर्स: चिनेले हेनरी, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, चमारी अटापट्टू, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, क्रांति गौड़, अरुशी गोयल, अलाना किंग।
  5. गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लॉरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फोएबे लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, सयाली सथगरे, सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, प्रकाशिका नाइक, डेनिएल गिब्सन।

Related Articles

Back to top button