Uncategorized

Sachin Pilot in Mahakumbh 2025: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे प्रयागराज संगम.. लगाई आस्था की डुबकी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें..

Sachin Pilot took a holy dip in Prayagraj Mahakumbh

Sachin Pilot took a holy dip in Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज: महाकुंभ में आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है। गुरुवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने संगम में डुबकी लगाकर अपनी धार्मिक आस्था प्रकट की। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई विधायक भी इस पुण्य अवसर पर स्नान कर चुके हैं।

Read More: CG Police-Naxalites Encounter News: नेशनल पार्क में मारे गये 31 में से 28 नक्सलियों की शिनाख्त पूरी.. DVCM हुंगा कर्मा भी मुठभेड़ में ढेर

सचिन पायलट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर संगम स्नान की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “आज श्रद्धा और आस्था के प्रतीक महाकुंभ में संगम में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस पावन अवसर पर देश और प्रदेश की प्रगति एवं समृद्धि की कामना करता हूं।”

महाकुंभ: संस्कृति और भव्यता का अद्वितीय संगम

Sachin Pilot took a holy dip in Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ की दिव्यता और पवित्रता पूरे विश्व में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इस महान धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं और संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अब तक 48 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस महापर्व में स्नान कर चुके हैं, जिनमें आमजन के साथ-साथ राजनीति, उद्योग, कला और सिनेमा जगत की प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस पावन अवसर पर मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना की और महाकुंभ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “यह एक अत्यंत दुर्लभ और पवित्र अवसर है, जब विश्वभर से करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान करने आते हैं। यह हमारे लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण एक दैवीय क्षण है।”

Read Also: Khan Sir on BPSC paper leak : ‘नवादा और गया के ट्रेजरी से गायब थे पेपर ’, BPSC पेपर लीक मामले में Khan Sir का बड़ा दावा 

Sachin Pilot took a holy dip in Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिकता का एक भव्य प्रतीक भी है। इसकी दिव्यता, सुव्यवस्थित प्रशासनिक तैयारियां और भक्तों की अटूट श्रद्धा इसे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक बनाती हैं।

 

Related Articles

Back to top button