Uncategorized

RSS New Office Keshav Kunj: 150 करोड़ लागत से बना आरएसएस का ‘केशव कुंज’, आधुनिकता के साथ जोड़ा प्राचीन वास्तुकला का मिश्रण, जानें कैसा दिखता है नया मुख्यालय

RSS New office Keshav Kunj| Photo Credit: ANI

RSS New Office Keshav Kunj: नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का दिल्ली स्थित मुख्यालय ‘केशव कुंज’ अब एक नए रूप में तैयार हो चुका है। संघ 1962 से यहां काम कर रहा है। 2018 में इसके नए निर्माण की शुरुआत हुई थी, जो लगभग 8 वर्षों  बाद पूरा होने को है। इसे गुजरात के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट अनूप दवे ने डिजाइन किया है, जिसमें मॉडर्न और ओल्ड दोनों की तरह का मिश्रण देखने को मिल रहा है।

Read More: PM Modi US Visit Live: अमेरिका में पीएम मोदी का भव्य स्वागत.. ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के लगे नारे, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इन मुद्दों पर होगी चर्चा 

150 करोड़ की लागत से बना है ‘केशव कुंज’

3.75 एकड़ में फैले 150 करोड़ की लागत से बनाए गए नए दफ्तर में 12 मंजिला वाले 3 टावर साधना, प्रेरणा और अर्चना हैं। इनमें 300 कमरे-ऑफिस हैं। दावा है कि, यह रकम 75 हजार लोगों ने दान दी थी। यह भवन 12 मंजिला है और इसमें तीन टावर – साधना, प्रेरणा और अर्चना बनाए गए हैं। इन टावरों में 300 कमरे और ऑफिस शामिल हैं। दावा किया गया है कि इस इमारत के निर्माण के लिए 75,000 लोगों ने दान दिया था।

Read More: Weather Update Today: वेलेंटाइन डे पर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में होगी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी 

RSS मुख्यालय की विशेष सुविधाएं 

RSS के नए कार्यालय में एक आधुनिक लाइब्रेरी, 5-बेड का हेल्थ क्लिनिक, और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह हेल्थ क्लिनिक खासतौर पर आसपास के जरूरतमंद लोगों के लिए उपयोगी होगा, वहीं बाहरी लोग भी लाइब्रेरी का लाभ उठा सकेंगे। मुख्य ऑडिटोरियम को विश्व हिंदू परिषद (VHP) के वरिष्ठ नेता अशोक सिंघल की स्मृति में बनाया गया है। वे राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे। इस ऑडिटोरियम में 463 लोगों के बैठने की क्षमता है, जबकि दूसरे हॉल में 650 लोग एक साथ बैठ सकते हैं।

Read More: Kerala Nursing College Ragging News Today: उतरवाए कपड़े…डंबल से प्राइवेट पार्ट पर किया हमला…डाल दिए लोशन, जूनियर छात्रों से रैगिंग की दास्तां सुनकर कांप उठेगी रूह

19 फरवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

RSS New Office Keshav Kunj: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, RSS प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबाले 19 फरवरी को इस नए कार्यालय से औपचारिक रूप से अपना कार्य प्रारंभ करेंगे। इस अवसर पर कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। 21 से 23 मार्च तक बेंगलुरु में RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसे संघ का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय माना जाता है। इस बैठक में RSS और उससे जुड़े विभिन्न संगठनों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में संगठनात्मक मामलों, प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों और संघ के दृष्टिकोण से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, इसमें पार्टी अध्यक्ष सहित वरिष्ठ भाजपा नेता भी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button