#SarkarOnIBC24: Congress को मिला सियासी हथियार, नर्मदा की बर्बादी के लिए सरकार को बताया जिम्मेदार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/02/MP-2-CUNLEN-780x470.jpeg)
भोपाल: MP Politics: मध्यप्रदेश मे नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन और प्रदूषण पर सियासत गरमा गई है। बीजेपी के नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने संसद में ये मुद्दा उठाकर दिल्ली से भोपाल तक सियासत को गरमा दिया है। जाहिर है कांग्रेस दर्शन सिंह चौधरी के जरिए पूरी बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है।
नर्मदा नदी की बदहाली पर ये दर्द किसी और का नहीं बल्कि नर्मदापुरम के ही बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी का है। दर्शन सिंह चौधरी ने लोकसभा में मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है। नर्मदा नदी के संरक्षण के दावे करने वालों की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। संसद में इस मुद्दे को उठाकर बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने नर्मदा नदी में हो रहे अवैध उत्खनन के मामले को फिर हवा दे दी है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर लिखा है किसी बीजेपी नेता ने नर्मदा की सुध ली, ये अच्छी बात है, लेकिन वे भी जानते हैं कि इसका दोषी कौन है। एमपी में जो रेत माफिया पनप रहा है.. उसे भी बीजेपी के नेताओं और अफसरों का प्रश्रय है। यही नर्मदा के प्रदूषण और रेत उत्खनन का कारण हैं। दर्शन सिंह चौधरी जी यदि आपकी मांग पर कार्रवाई हो, तो नर्मदा की बर्बादी के दोषी। आपकी पार्टी के नेता और सरकार ही निकलेगी। क्या आप अपनी ही पार्टी के नेताओं से इस्तीफा मांगेंगे, या फिर हमेशा की तरह लीपापोती करके खुद को पाक-साफ बताने का खेल खेलेंगे।
MP Politics:जाहिर है नर्मदा नदी धार्मिक आस्था का केंद्र है। करोड़ों लोग नर्मदा नदी से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। लिहाजा अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। ना सिर्फ उमंग सिंघार ने बल्कि नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमले किए हैं। एक्स पर जीतू पटवारी ने लिखा है जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 2 साल पहले उन्होंने 100 करोड़ की लागत से अमरकंटक में मां नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। उसका क्या हुआ इसी के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी पूछा कि अनूपपुर में मां नर्मदा लोक की कार्ययोजना बनाने के फैसले पर कितना काम हुआ है मैं फिर से पूछ रहा हूं कि बीजेपी धर्म, आस्था और विश्वास के नाम पर झूठ बोलने का आदतन अपराध कब तक करती रहेगी। उधर बीजेपी के पास अपने ही सांसद के उठाए सवाल का मुकम्मल जवाब नहीं है, तो बीजेपी प्रवक्ता कांग्रेस की घेराबंदी कर रहे हैं।
उधर अमरकंटक में जीतू पटवारी ने नर्मदा मंदिर स्थित हाथी की प्रतिमा के नीचे से भी निकलने के बाद एक्स पर शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव को हाथी प्रतिमा के नीचे से निकलने का चैलेंज दे दिया। हालांकि नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन के मुद्दे पर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार भी सदन से सड़क तक घिर चुकी है, लेकिन अब कांग्रेस विपक्ष में है। लिहाजा इस पर सियासी माहौल बनाना भी कांग्रेस की सेहत के लिए ज़रूरी है।