प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद नहीं सुनी जा रही कांग्रेसी पार्षदों की शिकायत

नेता प्रतिपक्ष सेन ने कलेक्टर से कहा की जवाहर नगर शराब भट्टी के आसपास के ठेले खुम्चो पर करे कार्यवाही
भिलाई – वैशाली नगर में नये थाना के उद्घाटन अवसर पर पहुचे कलेक्टर अंकित आनंद से नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन ने मौखिक शिकायत करते हुए कहा की जवाहर नगर शराब दुकान के पास लगने वाले सभी ठेले खुम्चे वालों को खदेड़ा जाय, साथ ही साथ आप आबकारी विभाग को भी टाईट करें, ताकि सरकारी शराब दूकान के आसपास लगने वाले इन ठेलों पर कार्यवाही हो सके, कलेक्टर श्री आनंद ने आश्वस्त करते हुए कहा की तीन चार दिन के भीतर इनपर कार्यवाही करूँगा, वही वार्ड 17 वृंदा नगर के कांग्रेसी पार्षद दिवाकर भारती ने भी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आई जी विवेकानंद सिन्हा और एस एस पी अजय यादव से शिकायत की है की उनके क्षेत्र में दारु गांजा सट्टा समेत अन्य अनैतिक कार्यों का बोलबाला है, उन्होंने कहा गृहमंत्री सहित पुलिस के उच्च अधिकारीयों से भी कई दफे लिखित शिकायत देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से अपराधियों का हौसला लगातार बुलंद होता नजर आ रहा है वही नये खुले वैशाली नगर थाना के इस वार्ड में शामिल हो जाने से पार्षद श्री भारती ने क्षेत्र में होने वाली अपराधिक गतिविधियों की जानकारी उद्घाटन अवसर पर आई जी, एस एस पी को दी एस एस पी श्री यादव ने पार्षद को आश्वस्त किया की आप लिखित में मुझे शिकायत दें त्वरित कार्यवाही करूँगा, यहाँ यह बताना लाजमी होगा की दिवाकर भारती कांग्रेस के पार्षद है साथ ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, कांग्रेस सरकार का एक साल का कार्यकाल भी पूरा हो गया, वही गृहमंत्री भी दुर्ग जिले से है ऐसे में कांग्रेस पार्षदों के द्वारा की गई शिकायत पर कार्यवाही नहीं होने से कही ना कही कांग्रेस सरकार की छबि ख़राब होती नजर आ रही है ! वही भाजपा पार्षद संजय खन्ना ने आई जी एस एस पी को बधाई देते हुए कहा की बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हुई थानेदार राजेंद्र सिंह कवर का काम करने का तरीका व जनप्रतिनिधियों से सदव्यवहार की कार्यप्रणाली निश्चित तौर पर काबिले तारीफ है, क्राइम कण्ट्रोल में भी वे बेहतर थानेदार के रूप में जाने व पहचाने जाते है !
शिकायतकर्ताओं का नाम गुप्त रखे पुलिस
लगातार हो रही शिकायतों के मामले में पुलिस के वरिष्ट अधिकारीयों को चाहिए की कोई भी आम नागरिक, समाजिक कार्यकर्त्ता या कोई भी राजनितिक दल का नेता अवैध कार्यों से सम्बंधित शिकायत करता है तो उस पर पुलिस को चाहिए की तुरंत कार्यवाही करे और शिकायतकर्ता का नाम पता गुप्त रखा जाए ! ताकि पुलिस पर आमजनता का जो विश्वास है वो बेहतर बना रहे ! |