Bangladeshi Infiltrator In CG : रायपुर में रह रहे 3 बांग्लादेशी घुसपैठी गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन का शक, पूछताछ में आरोपियों ने किया ये बड़ा खुलासा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/02/Bangladeshi-suspected-infiltrators-derc0S-780x470.jpeg)
रायपुर : Bangladeshi Infiltrator In CG : छत्तीसगढ़ एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने मुंबई से तीन बांग्लादेशी संदिग्ध घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों की पहचान मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन के रूप में हुई है। ATS ने तीनों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है, और इस दौरान पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।
Read More : Raipur Nikay Chunav EXIT POLL 2025 :रायपुर का मेयर कौन? IBC24 के एग्जिट पोल में सामने आयी बड़ी तस्वीर
इराक जाने की आड़ में घुसपैठ की साजिश?
Bangladeshi Infiltrator In CG : मंगलवार को इन संदिग्धों से सेंट्रल एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ऑपरेशन विंग के अधिकारियों ने पूछताछ की। IB के हेडक्वार्टर से आई 2 सदस्यीय टीम ने टिकरापारा थाने में करीब 1 घंटे तक पूछताछ की। गिरफ्तार तीनों भाइयों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वे जियारत (धार्मिक यात्रा) के लिए इराक जा रहे थे, लेकिन जांच एजेंसियों को शक है कि उनका असली मकसद इराक में स्थायी रूप से बसना था। सूत्रों के मुताबिक, ATS और IB को जानकारी मिली है कि प्रदेश में इनके और भी साथी मौजूद हैं। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Read More : Durg Nikay Chunav EXIT POLL 2025 : कौन बनेगा दुर्ग का महापौर? IBC24 के एग्जिट पोल ने दिखाई बिग पिक्चर..देखें
प्रतिबंधित संगठन से जुड़े होने की जांच जारी
Bangladeshi Infiltrator In CG : ATS और IB के अधिकारियों ने यह भी जांच शुरू कर दी है कि क्या ये तीनों संदिग्ध किसी प्रतिबंधित संगठन से जुड़े हुए थे। पुलिस को शक है कि कबाड़ी का काम सिर्फ एक बहाना हो सकता है और इनके इरादे कुछ और हो सकते हैं। इन तीनों को छत्तीसगढ़ में रहने के लिए फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए गए थे। पुलिस अब फर्जी दस्तावेज बनाने वाले कबाड़ी की तलाश में जुटी है, जिसने इनकी नागरिकता साबित करने के लिए नकली कागजात तैयार किए थे।
टिकरापारा इलाके में रह रहे थे संदिग्ध
Bangladeshi Infiltrator In CG : गिरफ्तार तीनों संदिग्ध रायपुर के मिश्रा बाड़ा, टिकरापारा इलाके में रह रहे थे। फिलहाल ATS और पुलिस की टीमें मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। ATS और IB की टीमें अब इनके नेटवर्क का पता लगाने और अन्य संदिग्धों की पहचान करने में जुटी हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।