छत्तीसगढ़

रेखा मनोज साहू : बिजली, पानी, सी0सी0 रोड जनता की विशेष मांग….महिला टीम एक्टिव होकर प्रचार प्रसार में कर रहे समर्थन…

रेखा मनोज साहू : बिजली, पानी, सी0सी0 रोड जनता की विशेष मांग….महिला टीम एक्टिव होकर प्रचार प्रसार में कर रहे समर्थन…

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
तखतपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत भरारी क्षेत्र क्रमांक 11 से भाजपा प्रत्याशी रेखा मनोज साहू को प्रचार प्रसार में अपार जन समर्थन मिल रहा है महिला टीम एक्टिव होकर प्रचार प्रसार में भरपूर और जबरदस्त समर्थन करते दिख रही हैं… भाजपा प्रत्याशी रेखा मनोज साहू से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया की जनता से जनसंपर्क करने पर, प्रचार प्रसार के दौरान पता चला की विगत वर्षो में जनता की सुख सुविधाओं को बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया हैं… बिजली, पानी, सी0सी0 रोड, नाली निर्माण व सफाई संबंधी कार्य जनता की विशेष मांग हैं ..
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गनियारी विनोद यादव, पूर्व सरपंच पवन साहू, वर्तमान सरपंच संतोषी रामनरेश वस्त्रकार, अश्वनी भास्कर, रोहिणी साहू, केशव साहू, लक्ष्मण साहू, राम साहू, दुर्गेश साहू, देवचरण साहू, रामखेलावन साहू, मालिकराम साहू, अनिल साहू, राकेश साहू, बुधराम, अशोक, सतीश, कैलाश, हेमलाल कौशिक, राजेंद्र कौशिक, त्रिभुवन साहू, दुर्गेश साहू, देवीप्रसाद साहू एवं सैकड़ो युवा मोर्चा के युवा पहुंचे और महिला समूह की सचिव सक्रिय महिला प्रतिभा यादव के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाएं भी उपस्थित रही….

Related Articles

Back to top button