Loveyapa Movie Leaked On Filmyzilla, Vegamovies, Tamilblasters, Ibomma, Bappam.Tv & Movierulz

Loveyapa Movie Leaked :- साल 2022 में आई एक तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ बेसिक ट्विस्ट के साथ मॉडर्न लव स्टोरी थी। इस फिल्म में फिल्म का राइटर ही हीरो था। पिक्चर ऐसी चली कि 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की थी। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़े थे। अब उसी फिल्म को हिंदी में रीमेक किया गया है।
एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म से दोनों स्टार किड्स का बॉलीवुड में डेब्यू हुआ है। वैसे इन दोनों का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू हो गया था। लेकिन अब हालांकि थिएटर पर दोनों की पहली फिल्म रिलीज हो रही है। यदि आप भी फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो बताते हैं कैसी है लवयापा?
Loveyapa Movie Vegamovies कास्ट और क्रू
फिल्म लवयापा में दिखाया गया है कि कैसे आज कल की जनरेशन फोन से आसक्त है और अब सोशल मीडिया उनकी लाइफ कंट्रोल करता है। फिल्म 2 प्रेमियों पर आधारित है जिसमें दोनों शादी करने का प्लान बनाते हैं, परंतु उससे पहले दोनों के प्यार के सामने कई मुश्किलें आ जाती है।
Loveyapa Movie रिव्यू
‘लवयापा’ फिल्म की कहानी दिल्ली में रहने वाले गौरव (जुनैद खान) और बानी (खुशी कपूर) नाम के कपल की है। ये दोनों लोग इंस्टाग्राम पर मिले थे और काफी समय से डेट कर रहे हैं। इन्हें ऐसा लगता है कि ये एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं। एक-दूसरे के बारे में सबकुछ जानते हैं। इसलिए बात शादी तक पहुंच जाती है। मगर शादी के लिए बानी के पिता एक शर्त रखते हैं। गौरव और बानी 24 घंटे के लिए अपना फोन एक्सचेंज करेंगे। ये समय पूरा होने के बाद भी अगर उनकी एक-दूसरे से शादी की इच्छा बरकरार रहती है, तो ठीक। वरना बानी की शादी उस लड़के से हो जाएगी, जो उसके पिता चाहते हैं।
यह फिल्म बुनियादी तौर पर आज कल की रिलेशनशिप के बारे में बात करती है। जैसे इम्तियाज़ अली ‘लव आज कल’ बनाते हैं। जिसमें उनका कहना है कि प्रेम तो वही रहता है। बस दौर-जमाने बदलते रहते हैं। ‘लवयापा’ उनकी इस बात को मानने से इन्कार करती है। वो बताती है कि समय के साथ प्रेम में भी मिलावट आ चुकी है। इसके ताने-बाने बदल चुके हैं। मोबाइल फोन और सोशल मीडिया जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी किस तरह से इसे प्रभावित करती हैं, ‘लवयापा’ इसी बारे में बात करती है।
परफॉर्मेंस
इस फिल्म के लीड यानी कि जुनैद और खुशी ने काफी मेहनत की है। खुशी की परफॉर्मेंस में काफी इम्प्रूवमेंट आई है फिल्म आर्चीज के बाद। जुनैद को अभी और काम की आवश्यकता है। ऐसा लगता है जैसे वह रिहर्सल टाइम एक्ट कर रहे हैं। रोमांटिक सीन भी वह ज्यादा अच्छे तरीके से नहीं कर पाए हैं। हालांकि वह आगे और अच्छा कर सकते हैं। खुशी ने इमोशनल सीन बेहतरीन तरीके से किए हैं।
फिल्म में आशुतोष राणा ने भी बहुत अच्छा काम किया है। दिलचस्प बात यह है कि जाह्नवी की पहली फिल्म धड़क में भी आशुतोष उनके पिता बने थे। फिल्म में वह एक अलग चार्म लेकर आए हैं। ग्रुषा कपूर को जुनैद की मां के किरदार में अच्छा स्क्रीन स्पेस मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा भी उठाया। अच्छी बात यह है कि कीकू शारदा को एक अलग रोल मिला जिसमें सिर्फ कॉमिक नहीं है। ओवरऑल फिल्म की बात करें तो लवयापा फिल्म जाने तू या जाने ना की तरह नहीं है। यह फिल्म एक बार जरूर देखी जा सकती है।
कैसा है डायरेक्शन
अद्वैत चंदन का डायरेक्शन फिल्म को एक दम सच्चा और रियल बना देता है, जिससे ‘लवयापा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक असल जिंदगी जैसा लगता है। ये फिल्म प्यार को किसी आदर्श की तरह नहीं दिखाती, बल्कि आज के रिश्तों की उलझन, धुंधली सीमाओं और दिलचस्प उलझन को पूरी तरह से अपनाती है।
Loveyapa Movie Leaked On Filmyzilla, Vegamovies, Tamilblasters, Ibomma, Bappam.Tv & Movierulz
Loveyapa Movie भी Filmyzilla, Vegamovies, Tamilblasters, Ibomma, Bappam.Tv और Movierulz जैसी पायरेसी साइट्स पर लीक हो गई है। ये साइट्स फिल्मों को बिना इजाज़त लीक कर देती हैं। ये साइट्स पूरी तरह से गैरकानूनी होती हैं। इन साइट्स का इस्तेमाल करना गलत है। इन साइट्स पर इसे देखना सही नहीं है। पहला फैक्ट यह है कि पायरेसी साइट्स से मूवी देखना या डाउनलोड करना कानूनी अपराध है।
इससे आपको जुर्माना या जेल की सजा हो सकती है। दूसरा फैक्ट यह है कि ऐसी साइट्स पर जाने से आपके डिवाइस में मैलवेयर या वायरस आ सकते हैं, जिससे आपका पर्सनल डेटा चोरी या हैक हो सकता है। इसलिए, मूवी का असली मजा थिएटर में लें या फिर ऑफिशियल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें। इससे न सिर्फ मेकर्स को सपोर्ट मिलेगा, बल्कि आप भी सुरक्षित तरीके से मूवी का आनंद ले सकेंगे।
Disclaimer:- IBC24.In किसी भी प्रकार से मूवीज की पायरेसी या अवैध Site का स्पोर्ट नहीं करता है और न ही इसे बढ़ावा देता है. यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ लोगों को जानकारी देने और जागरूकता फ़ैलाने के लिए लिखा गया है.