स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” अभियान के पांचवे वर्ष के प्रथम चरण का हुवा आगाज

*स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” अभियान के पांचवे वर्ष के प्रथम चरण का हुवा आगाज।*
आज की दुनिया समस्याओं से घिरी हुई है। इन समस्याओं में सबसे बड़ी समस्या है प्राणी, संसार और वनस्पति जगत के बीच बिगड़ता हुआ संतुलन। आबादी की बेतहाशा बढ़ोतरी ने और भी इस संतुलन को बिगाड़ा है और हमारे लिए आर्थिक और स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक समस्याएं उत्पन्न कर दी हैं। प्रकृति से जुड़ी इन्ही समस्याओं के मद्देनजर मुंगेली जिले को हराभरा करने के उद्देश्य से स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा विगत पांच वर्षों से चलाए जा रहे अभियान “हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली” के इस वर्ष का सुभारम्भ आज किया गया। इस अभियान के अंतर्गत आज संस्था द्वारा पंडरिया रोड में बीआरसी भवन से लेकर सेंट जेवियर्स स्कूल तक नीम, गुलमोहर, कदम, जामुन, करंज, अमलतास आदि के फलदार एवं छायादार 10 पौधे रोपित कर पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाया गया साथ ही पूर्व में इस रूट में लगे पौधों का मेंटेनेंस कार्य करते हुवे पौधों में उग आए खरपतवारों की सफाई कर खाद डाला गया एवं ट्री गार्ड के ऊपर बढ़ चुके पौधों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जाली लगाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष महावीर सिंह ने कहा कि दिन ब दिन बढ़ते तापमान एवं घटते जलस्तर को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय पौधों का रोपण व उनका संवर्धन ही है। इसी उद्देश्य को लेकर स्टार्स ऑफ़ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा 2017 से लगातार हर वर्ष जुलाई व अगस्त के माह में पौधरोपण किया जाता है। सचिव विनोद यादव ने कहा कि अभी हाल ही में हम सबने कोरोना महामारी के विभत्स दौर को देखा है जिसमें लोग आक्सीजन सिलेंडर न मिलने पर तड़प कर जान गंवा रहे थ, वही आक्सीजन पेड़ो द्वारा हमें मुफ्त प्रदान किया जाता है जिसका हम दिन ब दिन दोहन कर रहे है अब समय आ गया है कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर अपने आने वाले कल के भविष्य को सुरक्षित कर सकें। कोषाध्यक्ष धनराज परिहार ने बताया कि अभी तक हमारे संस्था के द्वारा हरियर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली अभियान के तहत विगत चार वर्षों में 1000 से अधिक (750 ट्री गार्ड के साथ और 500 से अधिक फेंसिंग युक्त स्थान में) पौधों का रोपण किया जा चुका है। जिसमें से ज्यादातर पौधें अब वृक्ष का रूप धारण कर चुके हैं। इस अवसर पर संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, आकाश परिहार, सतपाल मक्कड़, दिनेश गोयल, आशीष सोनी, दीपक जैन, मुकेश पांडेय, श्रेणिक पारख, देवेंद्र परिहार, सूरज मंगलानी, गिरीश सुथार, विकास जैन, गौरव जैन, हरिओम सिंह, आशीष सिंह, राहुल साहु, अंकित सिंह, टीपू खान, नागेश साहू, राहुल मल्लाह, श्रेयांश बैद, चित्रकान्त सिंह, वैभव ताम्रकार, पवन यादव, सुनील वाधवानी, संदीप सिंह सहित पर्यावरण प्रेमी और संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।