राजीव गांधी आश्रय योजना के पट्टे वितरित किये मुख्यमंत्री ने , Chief Minister distributed the leases of Rajiv Gandhi Ashray Yojana

कला मंदिर में आयोजित हुआ कार्यक्रम, वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री ने लिया हिस्सा
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम में बटन दबाकर 372 नये पट्टे एवं 306 नवीनीकृत पट्टा वितरण किया
दुर्ग / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज भिलाई नगर निगम द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन आम जनता के बुनियादी सरोकारों को समझते हुए कार्य करती है। राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के लिए पट्टा वितरण की योजना लाई गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागरिक सुविधाओं में वृद्धि शासन की प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए अधोसंरचना मजबूत की जा रही है। निगम क्षेत्रों में तेजी से नये कार्य स्वीकृत किये जा रहे हैं। लोगों के फीडबैक के मुताबिक नगरीय क्षेत्रों में योजनाएं संचालित की जा रही हैं। आज हितग्राहियों को नया पट्टा मिल रहा है और नवीनीकृत पट्टों का वितरण हो रहा है। यह बहुत हर्ष का विषय है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर हितग्राहियों को बधाई दी। आज मुख्यमंत्री द्वारा 372 हितग्राहियों को दो लाख साठ हजार चार सौ वर्ग फीट का नवीन पट्टा और 306 हितग्राहियों को 56 हजार 770 वर्गफीट का नवीनीकृत पट्टा वितरित किया गया। जिले में इस योजना के अंतर्गत 2329 नागरिकों को नौ लाख 98 हजार वर्गफीट नवीन पट्टा वितरित किया गया है एवं 6285 पट्टों का नवीनीकरण किया गया है। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी मौजूद रहे। नगर निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।