त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 कलेक्टर ने ली रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर की बैठक
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20
कलेक्टर ने ली रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर की बैठक
मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2019-20 हेतु रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर की बैठक ली। उन्होने रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने बताया कि जिले में तीन चरण में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संपन्न होगी।
पंचायत निर्वाचन के तहत तीनों चरणों के लिए 30 दिसम्बर 2019 से 06 जनवरी 2020 तक प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र लिया जायेगा। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 07 जनवरी 2020 को प्रातः 10 बजे से की जायेगी। अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 09 जनवरी 2020 अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक आबंटन 09 जनवरी 2020 को की जायेगी एवं निर्वाचन लड़ने वाले
अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन भी उसी दिन किया जायेगा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत प्रथम चरण 28 जनवरी 2020, द्वितीय चरण 31 जनवरी 2020 एवं तृतीय चरण 03 फरवरी 2020 को तीन चरणों में मतदान होगा। प्रथम चरण में मुंगेली, द्वितीय चरण में पथरिया एवं तृतीय चरण में लोरमी के ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य किया जायेगा।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री मोहन उपाध्याय एवं श्री जयमंगल सिंह ध्रुव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2019-20 के तहत जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंचों के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष निर्धारित है तथा अभ्यर्थियों को साक्षर होना अनिवार्य है। जिला पंचायत सदस्य के लिए 4000 रूपये, जनपद सदस्य के लिए 2000 रूपये, सरपंच के लिए 1000 रूपए एवं पंच के लिए 50 रूपए शुल्क निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए शुल्क में 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान है। सभी के लिए प्रस्तावक अनिवार्य है। पंचायत निर्वाचन के तहत मतपत्र का रंग जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला एवं पंच के लिए सफेद रहेगा।
इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आराध्या कमार सहित रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117