छत्तीसगढ़
थाना चकरभाठा पुलिस द्वारा फरार 06 वारंटी गिरफ्तार

थाना चकरभाठा पुलिस द्वारा फरार 06 वारंटी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
*नाम गिरफ्तार वारंटी
01. शशि कुमार जांगड़े पिता संतोष कुमार
2. संतोष कुमार पिता लालाराम जांगड़े
3. नयन दास उर्फ चेनू दास पिता बुधराम
4. हीरा दास पिता कुंज राम जांगड़े
5. गेंद्रम पिता सुंदरवा जांगड़ सभी निवासी ग्राम कनेरी थाना चकरभाठा
स्थाई वारंट 01/ राजेंद्र कुमार पिता समार यादव निवासी सेवर थाना चकरभाठा
मामले का विवरण – इस प्रकार है कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर आज दिनांक 06.02.25 को विशेष अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के विभिन्न मामलों के फरार वारंटियों को गिरफ्तार संबंधित माननीय न्यायालयों में पेश किया गया है