BJP National President Update: बेंगलुरु में आज बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद बैठक, मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, एमपी समेत इन 8 राज्यों पर होंगे बड़े फैसले

बेंगलुरु: BJP National President Update: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद की अहम बैठक आज से बेंगलुरु में शुरू हो गई है। यह बैठक 18 से 20 अप्रैल तक चलेगी और इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी।
BJP National President Update: सूत्रों के अनुसार इस बैठक में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा की जा सकती है। खासतौर पर मध्यप्रदेश समेत 8 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है। पार्टी सूत्रों का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों की रणनीति को धार देने के लिए संगठनात्मक बदलाव पर जोर दिया जा रहा है। बैठक के दौरान संगठन विस्तार, बूथ स्तर की मजबूती और चुनावी तैयारियों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
BJP National President Update: जेपी नड्डा का अब तक एक ही औपचारिक कार्यकाल पूरा हुआ है बाकी समय उन्होंने अतिरिक्त या कार्यकारी प्रभार संभाला। बीजेपी में दो कार्यकाल से अधिक किसी को अध्यक्ष न बनाए जाने की परंपरा रही है, लेकिन नड्डा की स्थिति इस संदर्भ में कुछ अलग है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी उन्हें दोबारा मौका देती है या नया चेहरा सामने लाया जाता है। बीजेपी जिस नेता को अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएगी उसी के नेतृत्व में पार्टी 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी। यही वजह है कि नए अध्यक्ष का चयन सिर्फ संगठनात्मक जिम्मेदारी नहीं बल्कि राजनीतिक भविष्य की रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है।
BJP National President Update: सूत्रों का कहना है कि पार्टी को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो भाजपा के विशाल संगठनात्मक ढांचे को कुशलता से संभाल सके, संघ की विचारधारा से मेल खाता हो और मोदी-शाह की जोड़ी का भरोसेमंद हो। साथ ही, वह विपक्ष के नैरेटिव की प्रभावी काट भी पेश कर सके।