छत्तीसगढ़

दोस्त को बिठाकर तेज रफ्तार बाइक चला रहा था, संतुलन बिगड़ने पर गिरकर मौत, मृतक के खिलाफ केस

बिलासपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार से बाइक चलाना एक युवक को भारी पड़ गया। दोस्त को साथ लेकर बाइक पर निकला युवक संतुलन बिगड़ने से गिर गया और उसकी मौत हो गई। तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक खेत में जा घुसी। हादसे के बाद दोस्त ने डायल 112 व 108 से भी मदद मांगी, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद दोनों को ऑटो से अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस नेमामले में बाइक चला रहे हादसे में मृतक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना कोनी क्षेत्र की है।

घायल हालत में मोबाइल पर कॉल कर दोस्त को बुलाया, अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

  1. अटल अावास अशाेक नगर निवासी रमेश मरावी पिता ईश्वर मरावी होटल में काम करता है। 22 दिसंबर काे वह डीएलएस काॅलेज के पास विजय रजक के लांड्री के पास खड़ा था। उसी समय प्रदीप साहू आया। वह गार्डन चौक के पास होटल में काम करता था। वह विजय रजक से बाइक मांगकर बिरकोना की अाेर घूमने जाने को बोला। रमेश तैयार हाे गया अाैर दाेनाें बाइक मांगकर निकल गए। प्रदीप तेज गति से बाइक चला रहा था। रमेश ने उसे धीरे चलाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना और तेज रफ्तार में चलता रहा।
  2. दोपहर करीब 2 बजे आशाबन मोड़ के पास मेन रोड में प्रदीप से बाइक संभल नहीं पाई अाैर खेत में जा घुसी। इससे प्रदीप और रमेश दोनों घायल हो गए। घटनास्थल से ही रमेश अपने दोस्त लव कुमार पटेल को मोबाइल से फोन कर घटना के संबध में सूचना दिया। लव व शिवाजी राव वहां पहुंचे। लव ने डायल-112 -108 को फोन किया पर दोनों गाड़ियां नहीं पहुची। इस बीच बिरकोना से आ रही आॅटो को रोककर रमेश के साथी लोग दोनों को इलाज के लिए सिम्स लेकर आए। यहां रात करीब 11.55 बजे डाॅक्टरों ने प्रदीप काे मृत घोषित कर दिया।

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

 

Related Articles

Back to top button