जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक!

कांकेर
जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक!सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कोरोना पॉजिटीव पाये जाने पर बचाव के उपायों पर चर्चा!
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक कलेक्टर श्री के.एल. चौहान की अध्यक्षता में आज आयोजित की गई, जिसमें कोरोना पॉजिटीव के मरीज पाये जाने पर बचाव के लिए आवश्यक उपायों पर विस्तार से चर्चा किया गया। बताया गया कि जिले में नोवल कोरोना वायरस के मरीज पाये जाने पर संबंधित कंटेनमेंट जोन को तत्काल सील कर दिया जाएगा तथा उस क्षेत्र में आवागमन पर रोक लगा दी जाएगी। चिकित्सा विभाग द्वारा धनात्मक व्यक्ति के स्थान के लिए एम्बुलेंस भेजा जाएगा तथा उसके उपचार के लिए क्वारेंटाइन सेंटर, अस्पताल भेजा जाएगा और उस क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों की विस्तार से जानकारी ली जाएगी एवं आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय बताये जाएंगे। कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम द्वारा धनात्मक व्यक्ति के संपर्क में आये व्यक्तियों की पहचान एवं सूची तैयार किया जाएगा और एक्टिव सर्विलेंस टीम द्वारा विभिन्न गतिविधियॉ प्रारंभ की जाएगी। कलेक्टर श्री चौहान ने ऐसी स्थिति में तत्काल कार्यवाही हेतु अग्रिम तैयारी करने एवं शहर के वार्डों का मेपिंग करने के निर्देश भी दिए हैं। कन्टेंनमेंट जोन में लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित किये जाने के फलस्वरूप संबंधित क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति, विद्युत सप्लाई, खाद्य सामग्री एवं एलपीजी गैस की उपलब्धता, दवाईयों की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता के लिए विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर सी.एल. मार्कण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके, सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. ठाकुर, डीएसपी आकाश मरकाम, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एस. मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डे, खाद्य अधिकारी सुश्री सीमा अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता यू.के. मेश्राम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ तिवारी, आरडीओ ऋषभ नायडू इत्यादि उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100